हैप्पी पंजाबी बन इरफान ने युवती को दिया नौकरी का झांसा, फिर होटल में बुलाकर किया बलात्कार

इंदौर की 21 वर्षीय युवती ने हैप्पी अली उर्फ इरफान पर नौकरी का झांसा देकर नशीला पदार्थ पिला कर बलात्कार, ब्लैकमेलिंग, जबरन धर्मांतरण व जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाया। विजयनगर पुलिस ने शिकायत पर गिरफ्तार कर कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया; आरोपी पर पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

हैप्पी पंजाबी बन इरफान ने युवती को दिया नौकरी का झांसा, फिर होटल में बुलाकर किया बलात्कार

इंदौर में नौकरी के बहाने युवती संग इरफान ने किया दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन का बनाया दवाब

Share:

Highlights

  • इंदौर में लव जिहाद का मामला, पीड़ित युवती ने हैप्पी पंजाबी उर्फ़ इरफान अली के विरुद्ध दर्ज करवाई शिकायत।
  • हैप्पी ने नौकरी का झांसा देकर नशीला पदार्थ पिलाया फिर दोस्तों संग मिलकर किया बलात्कार।
  • कलमा न याद करने पर पीड़िता से मारपीट करता था हैप्पी उर्फ़ इरफान अली

इंदौर: इंदौर के रहने वाले हैप्पी अली उर्फ़ हैप्पी पंजाबी उर्फ़ इरफान के विरुद्ध 21 साल की युवती ने होश उड़ा देने वाला खुलासा किया, इसके साथ ही महिला ने उस पर बलात्कार, ब्लैकमेलिंग और जबरन गर्भपात का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई। युवती का इल्जाम है कि अपराधी ने अपनी असल पहचान को उसके सामने छुपाकर रखा, नौकरी का झांसा देकर उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ बलात्कार जैसे जुर्म को अंजाम दिया, फिर फोटो/वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। इसके पश्चात जबरन शारीरिक संबंध बनाते रहा। यहां तक कि धर्म परिवर्तन करने का दवाब डाला। कलमा याद न करने पर वह उसको बहुत मारता था। मामले में पीड़िता ने करणी सेना की सहायता ली। शिकायत पर विजयनगर पुलिस ने अपराधी के विरुद्ध कई तरह की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिफ्तार कर लिया है।

पीड़ित युवती ने सुनाई आपबीती : 

शिकायत के मुताबिक पीड़िता मूल रूप से राजस्थान की निवासी है, युवती ने दर्ज रिपोर्ट में जानकारी दी है कि वह निपानिया में किराये के मकान में रह रही थी एवं मेकअप आर्टिस्ट का कार्य करती थी, मेरी मुलाकात मई माह वर्ष 2023 में इरफान अली उर्फ हैप्पी अली से हुई थी, उसने अपना नाम उस वक़्त “हैप्पी पंजाबी” बताया था। हैप्पी ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर मुझे होटल आने के लिए कहा और वहां कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोश किया। जब मैं सुबह उठी तो मेरे शरीर पर किसी भी प्रकार का कोई भी कपड़ा नहीं था। तब मुझे पता चला कि हैप्पी ने मेरे साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए विरोध किया तो जिहादी हैप्पी बोला तेरे अश्लील फोटो-वीडियो भी रिकॉर्ड किए है।

फोटो-वीडियो दिखाकर करता था ब्लकमैल : 

इसके पश्चात से ही अपराधी मुझे डरा धमकाकर बार-बार ब्लैकमेल कर मेरे किराये के कमरे पर आने लगा एवं फोटो-वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने लगा। वहीं वर्ष 2024 में हैप्पी मुझे कहीं लेकर जा रहा था। इसी बीच उसका विजयनगर इलाके में ऑटो चालक से झगड़ा हुआ था, तब मुझे पता चला कि वह हैप्पी पंजाबी नही बल्कि उसका नाम इरफान अली हैं। जब मैंने विरोध किया तो बोला मैं मुस्लिम हूं, तुझे भी मुसलमान बनना पड़ेगा।

विजयनगर में ऑटो चालक से हुए विवाद के पश्चात में अपने घर राजस्थान चली गई। जनवरी माह वर्ष 2025 में फिर से इंदौर आई तो हैप्पी ने मुझे फिर से संबंध बनाने एवं धर्म परिवर्तन का दबाव और ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने के लिए प्रताड़ित किया। उसकी हरकतों की वजह से मैं फिर से राजस्थान चली गई। इंदौर फिर आई तो परेशान और ब्लैकमेल कर देवास ले गया वहां से जैसे तैसे कर इंदौर आई और घटना की जानकारी परिजनों को दी। इसी बीच पीड़िता ने जानकारी दी कि हैप्पी अली और उसके दोस्त भी सामूहिक दुष्कर्म करते थे, इस बारें में पीड़िता ने आगे जानकारी दी कि जिहादी हैप्पी अली ने मेरे साथ आखिरी बार अक्टूबर 2025 मे जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए हैं। एक दिन वह मुझे घर पर छोडकर कही गया तो मैं वहां से भागकर इंदौर आई। लोकलाज के डर से मैने अभी तक हैप्पी के विरुद्ध रिपोर्ट नही की था। मामले में पुलिस ने हैप्पी अली पर दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग एवं जबरन धर्मांतरण का दबाव सहित अन्य धारा में मामला दर्ज किया है।

बार बार बलात्कार और फिर गर्भपात : 

पीड़िता का इस बारें में कहना है कि जून माह में मैं वापस इंदौर आई तो उसी माह के आसपास अपराधी मुझे देवास ले गया और वहां एक एकांत फ्लैट में बंद कर मेरे साथ कई बार बलात्कार किया, जिस वजह से मैं गर्भवती हुई, फिर मुझे कोई दवा देकर जबरन गर्भपात करवा दिया, जिससे मेरी सेहत में भारी बदलाव और गिरावट हुई। पीड़िता ने अपनी बात को जारी रखते हुए जानकारी दी कि हैप्पी अली मुझे सिगरेट से दागता था, मारपीट करता था, जिससे मुझे सिर पर चोट और हाथ पर कट के निशान भी है।

कलमा याद नही होने पर करता था पिटाई :

पीड़िता ने दर्ज रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी है कि हैप्पी अली मुझे धर्म परिवर्तन कर निकाह के लिए बोलता था। मुझे कलमा एवं मुस्लिम दुआ याद करवाता था। मुस्लिम दुआ याद नही होने पर मेरे साथ मारपीट करता था। मुझसे रोजे रखवाता था एवं मुझे बुर्का पहनने के लिए कहते था। मैं मना करती थी तो कहता था तू मुझे जानती नहीं है, अधिक समझदार बनी तो मैं तुझे जान से मार दूंगा।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार हैप्पी अली ड्रग्स की बड़ी पार्टियों का आयोजन इंदौर में बड़े पैमाने पर करता है और हैप्पी अली पर 15 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है। उस पर जिला बदर, रासुका भी लग चुकी है। दरअसल आरोपी अश्लील वीडियो बनाकर मासूम लड़कियों को ब्लैकमेल करने का काम भी करता है।  

रिलेटेड टॉपिक्स