ECGC ने निकाली बंपर भर्तियां, मिलेंगे 88 हजार रूपए हर माह

ECGC ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के 40 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। उम्मीदवार 2 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा। वेतन 88,635 से 1,69,025 रुपये प्रतिमाह तक मिलेगा। आवेदन ecgc.in पर किए जाएंगे।

ECGC ने निकाली बंपर भर्तियां, मिलेंगे 88 हजार रूपए हर माह

ECGC ने 40 पदों पर जारी किए आवेदन

Share:

Highlights

  • ECGC ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के 40 पदों पर निकाली भर्तियां।
  • 2 दिसंबर 2025 से पहले उम्मीदवार करें आवेदन।
  • ECGC में दो चरणों में होगी चयन प्रक्रिया।

भारतीय निर्यात ऋण गारंटी निगम लिमिटेड (ECGC) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन की विंडो सक्रिय कर दी गई है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 40 रिक्त पद भरे जाएंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 02 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।

योग्यता और आयु सीमा :

ECGC पीओ (जनरलिस्ट) पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री अनिवार्य है। वहीं, स्पेशलिस्ट या राजभाषा/हिन्दी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए हिन्दी में मास्टर्स डिग्री या अंग्रेजी कोर सब्जेक्ट के साथ हिन्दी ट्रांसलेशन में स्नातकोत्तर डिग्री आवश्यक है। आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए 21 से 30 वर्ष तय की गई है, जबकि आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

श्रेणी विवरण
संस्था का नाम ईसीजीसी लिमिटेड (ECGC Limited)
पद का नाम प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)
कुल पदों की संख्या 40 (आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार)
योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री
आयु सीमा 21 से 30 वर्ष (2 नवम्बर 1995 से पहले या 1 नवम्बर 2004 के बाद जन्म न हुआ हो)
आवेदन प्रारंभ तिथि 11 नवम्बर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 2 दिसम्बर 2025
चयन प्रक्रिया ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू
परीक्षा विषय रीजनिंग, अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
वेतनमान 88,635 से 1,69,025 प्रति माह 

चयन प्रक्रिया दो चरणों में :

उम्मीदवारों का चयन दो चरणों—ऑनलाइन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार—के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी, जिसमें रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा, सामान्य जागरूकता और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड जैसे विषय शामिल रहेंगे। परीक्षा अवधि 140 मिनट निर्धारित है। नकारात्मक मूल्यांकन के तहत हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटा जाएगा।

वेतन और सुविधाएं :

ECGC में प्रोबेशनरी ऑफिसर को आकर्षक वेतन संरचना प्रदान की जाती है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट दोनों ही पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 88,635 रुपये से 1,69,025 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा। इसके साथ ही डीए, एचआरए और अन्य भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे। संस्था में प्रमोशन और परफॉर्मेंस आधारित प्रगति के अवसर भी काफी अच्छे हैं।

आवेदन प्रक्रिया :

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ECGC की आधिकारिक वेबसाइट ecgc.in पर जाना होगा। भर्ती सेक्शन में उपलब्ध ECGC PO Recruitment लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।

इसके बाद लॉग इन कर आवश्यक विवरण भरें और निर्धारित साइज में फोटोग्राफ, सिग्नेचर व लेफ्ट थंब इंप्रेशन अपलोड करें। अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म का प्रिंट सुरक्षित रखें। यह भर्ती उन अभ्यर्थियों के लिए एक बेहतर अवसर है, जो बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में स्थिर एवं प्रतिष्ठित करियर बनाना चाहते हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स