MD ड्रग्स मामले में शाहवर मछली के ठिकानों छापेमारी, मछली परिवार के आशियाने पर चला बुलडोजर

एमडी ड्रग्स मामले में शामिल ड्रग तस्कर शाहवर उर्फ शाहवर मछली के ठिकानों पर छापेमारी की गई, दरअसल दुबई में प्रॉपर्टी, 100 करोड़ के विदेशी लेन-देन, हवाला, और ब्लैकमेलिंग नेटवर्क का पर्दाफाश किया गया है। क्राइम ब्रांच की छापेमारी में नकदी, गाड़ियां, दस्तावेज जब्त। इंटरपोल और दुबई पुलिस से सहयोग की तैयारी।

MD ड्रग्स मामले में शाहवर मछली के ठिकानों छापेमारी, मछली परिवार के आशियाने पर चला बुलडोजर

जमीदोज किए गए शाहवर मछली और उसके परिवार के आशियाने, लव जिहाद का लगा इल्जाम

Share:

Highlights

  • ड्रग तस्करी, हवाला, और ब्लैकमेलिंग के मुख्य आरोपी शाहवर मछली के ठिकानों पर हुई छापेमारी।
  • लोगों को ब्लैकमेल करके पैसे लेता था शाहवर मछली।
  • शाहवर के ठिकानों से मिली नकदी, कई गाड़ियां और जमीनें जब्त।

भोपाल : मध्यप्रदेश के MD ड्रग्स (MD Drug Case) मामले में ड्रग तस्कर शाहवर उर्फ शाहवर मछली एवं उसके परिवार के अवैध कारोबार का जांच टीम निरंतर खुलासा करने में लगी हुई है, इतना ही नहीं कार्रवाई में इस बारें में भी जानकारी मिली है कि यासीन मछली के चाचा शाहवर ने दुबई में भी कई प्रॉपर्टी भी ले रखी है। गिरफ्तारी के पश्चात बरामद मोबाइल और डिजिटल डेटा से 100 करोड़ रुपए के संदिग्ध विदेशी लेन-देन की चैट्स का भी खुलासा हुआ है। वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मछली परिवार की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त कर दिया गया है। जिनके सदस्यों पर 'लव जिहाद' एवं  ड्रग सिंडिकेट चलाने के कई इल्जाम भी लगाए गए है। इतना ही नहीं  मोहन सरकार के निर्देश पर आज कोकता हथाईखेड़ा में जिला प्रशासन और पुलिस बल घटनास्थल पर पंहुचा। एवं मछली परिवार की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त करने का काम किया गया, जिनके परिवारों पर लव जिहाद और ड्रग सिंडिकेट के गंभीर इल्जाम है। वहीं ठीक  कुछ दिन पूर्व मछली परिवार के अवैध रूप से बने फार्म हाउस को ध्वस्त  कर दिए गए और अब मछली परिवार की एक प्रमुख संपत्ति को कड़ी सुरक्षा के मध्य जमींदोज किया जा रहा है। 

तीन देशों के साथ है कनेक्शन :
 
खबरों का कहना है कि सामने आई चैट्स में दुबई, मलेशिया एवं भारत के मध्य हुए पैसों के आदान-प्रदान के साक्ष्य पाए गए है। क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया है कि शाहवर और उसके भतीजे यासीन मछली लंबे वक़्त से ड्रग तस्करी और हवाला के माध्यम से करोड़ों रुपए बाहर बाहर ही भेजते रहें है। जांच टीम ने इस बारें में जानकारी दी है कि चैट्स से साफ है कि यह नेटवर्क सिर्फ भारत तक सीमित नहीं था, बल्कि खाड़ी के कई देशों तक फ़ैल चुका है।

हवाले के कारोबार में डूबा हुआ है परिवार :

शाहवर एवं उसके नेटवर्क ने भोपाल, इंदौर से लेकर मुंबई और दिल्ली तक कई जगह ड्रग्स की सप्लाई चेन बना रखी थी। इस खुलासे  इसके पश्चात साफ है कि शाहवर मछली का नेटवर्क केवल ड्रग तस्करी तक नहीं रुकी है, बल्कि हवाला, विदेशी प्रॉपर्टी और ब्लैक मेलिंग तक अपना कारोबार फैला रखा है।

चाचा से सीखा ब्लैकमेलिंग करना :

खबरों का कहना है कि पुलिस टीम के पूछताछ के बीच यासीन ने हैरान कर देने वाले खुलासे कर दिए है। वह कबूल किया कि ब्लैक मेलिंग का तरीका उसे उसके चाचा शाहवर ने ही ऐसा करना सिखाया था। यासीन ने अपनी बात को जारी रखते हुए जानकारी दी है कि लड़कियों का इस्तेमाल कर बड़े व्यापारियों और रसूखदारों को जाल में फंसा लिया जाता था, जिसके पश्चात उनसे मोटी रकम वसूलने का काम पूरा किया जाता है। यह पैसा भी ड्रग्स और हवाला नेटवर्क के माध्यम से विदेश भेजा जाता था।

कई ठिकानों पर की गई छापेमारी : 

मीडिया रिपोर्ट्स का का कहना है कि जांच टीम ने यह भी जानकारी दी है कि शाहवर के कई ठिकानों पर अब तक छापेमारी हो चुकी है और करोड़ों की नकदी, महंगी गाड़ियां और जमीनों के दस्तावेज को भी जब्त कर दिया गया है। दुबई में मौजूद संपत्ति की जानकारी मिलते ही एजेंसियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग की तैयारी भी करने में लगी हुई है। जल्द ही इंटरपोल और दुबई पुलिस से भी इस केस में संपर्क किया जाने वाला है। अब विदेशी संपत्ति और सौ करोड़ के लेन-देन का खुलासा होने के पश्चात उसके खिलाफ कानूनी शिकंजा और कस सकता है।

रिलेटेड टॉपिक्स