संजय राउत ने किया हैरान कर देने वाला दावा, कहा- फिक्स था भारत-पाक का मैच

भारत-पाक एशिया कप मैच पर सियासी विवाद: संजय राउत ने मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया, पाक को 1000 करोड़ लाभ का दावा। शिवसेना UBT ने सिंदूर रक्षा आंदोलन की घोषणा की। 14 सितंबर को दुबई में भारत ने पाक को 7 विकेट से हराया। राउत बोले- यह शहीदों का अपमान।

संजय राउत ने किया हैरान कर देने वाला दावा, कहा- फिक्स था भारत-पाक का मैच

शिवसेना UBT के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने साधा जय शाह पर निशाना

Share:

Highlights

  • भारत पाक मैच को लेकर संजय राउत का दावा- पहले से फिक्स था गेम।
  • एशिया कप 2025 में दुबई में 14 सितंबर को भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया।
  • संजय राउत ने मैच को फौज, शहीदों व महिलाओं का अपमान बताया।

नई दिल्ली : भारत-पाकिस्तान के मध्य दुबई में खेले गए क्रिकेट मैच को लेकर भारत में सियासी हंगामा बढ़ता जा रहा है। इस दौरान उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने इस बारें में दावा किया है कि ये पूरा मैच फिक्स कर दिया गया था। इस मैच से पाक को 1000 करोड़ रुपये का लाभ भी हुआ था। इतना ही नहीं शिवसेना (UBT) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने सोमवार यानि 15 सितंबर 2025 को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि 'मैच होना सरकार की निर्लजता है। दुबई, अबूधाबी या ट्रंप के मैदान, कहीं भी मैच पूरा हुआ हो। यदि भारत-पाकिस्तान मैच खेला है तो ये हमारे फौज का, शहीदों का, महिलाओं का अपमान भी हुआ है। मैच खेलने से क्या सिंदूर वापस आ जाएगा?'' 

अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा है कि ''मैच होने से 1000 करोड़ रुपया पाक क्रिकेट बोर्ड को दिया गया है। 1.50 लाख करोड़ रुपये का सट्टा लगाया गया है। पूरा मैच फिक्स कर दिया गया था। उसमें से 50 हजार करोड़ रुपया पाक को दिया गया है।''

संजय राउत ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि, ''IMF और एशियन डेवलपमेंट बैंक से आपने इस बारें में बोला है कि लोन नहीं दें। क्योंकि ये पैसा आतंकवादी गतिविधि में उपयोग किया जाएगा। कल जो भारत की सहायता से पाकिस्तान को पैसा मिला, उसका क्या। अमित शाह के बेटे जय शाह ने पैसे दिए। ये पैसे तो आतंकवाद में ही इस्तेमाल किए जाएंगे। सुनिल गावस्कर का मैं धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने इस बारें में आगे कहा है कि भारत सरकार ने इस मैच को अनुमति दी।''

शिवसेना (UBT) ने की थी आंदोलन की घोषणा : 

खबरों का कहना है कि शिवसेना UBT ने मैच के विरुद्ध पहले आंदोलन की घोषणा कर दी थी। इतना ही नहीं शिवसेना ने सिंदूर रक्षा आंदोलन शुरू कर दिया। दरअसल, विपक्षी पार्टियों का इस बारें में बोलना था कि पहलगाम आतंकी अटैक के पश्चात के बाद भारत-पाक के मध्य मैच नहीं होना चाहिए।

इतना ही नहीं इंडिया ने एशिया कप के चर्चित मुकाबले में रविवार (14 सितंबर) को पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दे दी थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाक की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन ही बना पाई। वहीं भारतीय टीम ने 15।5 ओवर में 3 विकेट पर 131 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत हासिल कर ली।

 

रिलेटेड टॉपिक्स