प्रेमी और दोस्त संग मिलकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में शौक पूरे न कर पाने पर पत्नी ने पति का प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर कत्ल कर दिया। 2 दिन पहले उसका शव सिल्ट भरे नाले में पड़ा हुआ पाया गया। पुलिस ने मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है।

प्रेमी और दोस्त संग मिलकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट

प्रेम प्रसंग में रास्ते का कांटा बन रहा था पति पत्नी ने करवा दी हत्या

Share:

Highlights

  • पति नहीं कर पाता था पत्नी के शौक पूरे इसलिए शीबा ने करवा दी हत्या।
  • प्रेमी और दोस्त संग मिलकर शीबा ने दिया वारदात को अंजाम।
  • 3 वर्ष पहले शीबा ने इमरान से किया था निकाह।

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले से एक हैरान कर देने वाला केस सुनने के लिए मिला है, इस केस के सामने आने बाद हर कोई हैरान हो चुके है, दरअसल यहाँ पर एक महिला ने अपने पति का कत्ल अपने प्रेमी और उसके दोस्त से ही करवा दिया है, इतना ही नहीं महिला का पति उन दोनों के प्रेम प्रसंग के बीच बाधा बन रहा था साथ ही वह अपनी पत्नी के शौक भी पूरे नहीं कर पा रहा था, क़त्ल को पूरी योजना बनाकर अंजाम दिया गया, क़त्ल करने के पश्चात शव को नाले  में ले जाकर फेंक दिया। पुलिस ने केस में मृतक की पत्नी और प्रेमी को हिरासत में ले लिया है। प्रेमी के दोस्त को अब भी ढूंढा जा रहा है।

घर से पांच किमी की दूरी पर युवक का कत्ल: 

खबरों का कहना है कि गंगाघाट कोतवाली के मोहल्ला अखलाक नगर के रहने वाले ई-रिक्शा चालक इमरान उर्फ़ काले की बीते दिन यानि कि 6 जुलाई 2025 को घर से 5 किमी की दूरी पर अचलगंज थाना इलाके में कत्ल कर दिया गया, वहीं 7 जुलाई 2025 को अचलगंज थाना इलाके में हाईवे किनारे नाले की पुलिया पर लोगों ने खून फैला दिखाई दिया तो उन्हें शक हुआ, पुलिस ने जब जांच की तो  सिल्ट भरे नाले में शव पाया।

कॉल डिटेल्स से हुआ कत्ल का पर्दाफाश :

मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि मृतक एवं उसकी पत्नी शीबा के फोन की जब कॉल डिटेल्स निकलवाई गई तो एक के बाद एक सारी की सारी परतें खुलना शुरू हुई। थानाध्यक्ष राजेश पाठक ने इस बारें में जानकारी दी है कि मृतक इमरान के मोहल्ले से पता चला कि 6 जुलाई 2025 की रात 9 बजे तुरकिया बदरका निवासी फरमान उर्फ चुन्ना अपने मोहल्ले के साथी रफीक के साथ इमरान को अपनी बाइक से कर्मी बिजलामऊ की तरफ जाते हुए ही देखा था। 

3 वर्ष पहले शीबा ने इमरान से किया था दूसरा निकाह : 

अब तक मिली जानकारी के अनुसार मृतक के भाई सलमान ने पूछताछ में बहू पर शक जताया तो पुलिस ने उस ही दिशा में अपनी जांच शुरू की इसके बाद ही सामने आया कि  शीबा पहले से शादीशुदा थी। 3 वर्ष पूर्व शीबा ने इमरान से दूसरा निकाह किया था, दोनों के एक बेटी है। भाई ने 18 जून को सऊदी अरब से लौटे फरमान के शीबा के घर आने-जाने की खबर दी थी।

इतना ही नहीं पुलिस ने जब शीबा से पूछताछ की तो वह पहले उन्हें बहाने से गुमराह करने की कोशिश कर रही थी, इसके पश्चात में सर्विलांस की सहायता से जब शीबा और फरमान के मध्य रोज घंटों बातचीत की पुष्टि हुई तो पुलिस ने फरमान को उठाया और पूछताछ में घटना की सच्चाई भी सामने आई। इतना ही नहीं इस बारें में पुलिस ने जानकारी दी है कि उसका निकाह सफीपुर  में हुई थी। उसने तीन वर्ष पूर्व ही पति को छोड़ दिया और इमरान के साथ रहने लगी थी। इमरान नशे का लती हुआ था और ई-रिक्शा चलाकर जो भी कमाता था नशे में ही उड़ा देता है। पति से झगड़ा होने पर वह छह महीने से अपने मायके में ही रहती है। 
 

चाकू मारकर की हत्या : 

खबरों का कहना है कि थानाध्यक्ष राजेश पाठक ने जानकरी दी है कि 7 जुलाई 2025 की सांय फरमान ने अपने साथी रफीक के जरिए इमरान को लखनऊ-कानपुर हाईवे पर मिलने के लिए बुला लिया था। दोनों ने इमरान को पहले चरस पिलाई फिर ज्यादा मात्रा में शराब पीला दी, अधिक नशे में होने पर बाइक में बीच में बैठाकर सिटी ड्रेन की पुलिया पर आ गए। मिली जानकारी के अनुसार इलाका सुनसान देख दोनों ने मिलकर इमरान को पहले सड़क पर फेंका, बाद में फरमान ने उसकी गर्दन पर चाक़ू मार दी। इमरान ने बचाव में हाथ से चाकू पकड़ लिया इससे उसकी हाथों की नस भी काट डाली ताकि वह बच न सके। बाद में दोनों ने उसका गला रेत कर शव पुलिया के नीचे दलदल में फेंक दिया। 

रिलेटेड टॉपिक्स