लखनऊ : उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, दरअसल यहाँ एक स्कूल वैन में के ड्राइवर ने 4 साल की मासूम का बलात्कार किया। जब बच्ची अपने घर पहुंची और इशारों में अपनी मां पूरे मामले के बारें इ जानकारी दी तब पूरे केस का खुलासा हुआ। इस केस में शिकायत के आधार पर पुलिस ने रेप का केस दर्ज करके अपराधी वैन ड्राइवर हिरासत में ले लिया।
खबरों का कहना है कि लखनऊ के इंदिरानगर में स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल के वैन चालक ने 4 वर्ष की मासूम बच्ची के साथ स्कूल ले जाते समय वैन में दुष्कर्म किया। इसके पश्चात जब बच्ची अपने घर वापस आई तो उसने घटना के बारे में अपनी मां को सारी बताई। बच्ची की बातें सुनकर सुनकर परिजन हैरान हो गए। घटना के बारें में सुनते ही माँ तुरंत ही शिकायत करने के लिए स्कूल पहुंची, इस बीच अपराधी ड्राइवर ने बच्ची की मां को धमकी दे डाली। स्कूल प्रबंधक ने भी इस केस में कोई कार्रवाई तक नहीं की।
इसके पश्चात बीते गुरुवार यानि 17 जुलाई 2025 को पीड़ित बच्ची की मां ने वैन चालक मो। आरिफ और प्रबंधक संदीप कुमार के विरुद्ध इंदिरानगर थाने में मामला दर्ज करवाया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराधी ड्राइवर मो। आरिफ को हिरासत में ले लिया गया है।
इस दर्ज शिकायत में बोला गया है कि घटना के वक़्त बच्ची वैन में अकेली थी, उसकी मां ने इस बारें में बोला है कि बच्ची ने इशारों में ड्राइवर कि घिनौनी हरकत की, जिसके पश्चात वह बच्ची को लेकर डॉक्टर के पास चली गई, जहां जख्म होने की पुष्टि की गई। पुलिस के मुताबिक, दुष्कर्म के समय बच्ची ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उसे मारा-पीटा और डराया भी गया था, इसकी वजह से वह सहमी, आरोपी ने बच्ची की मां को भी धमकी दी थी कि अगर शिकायत की तो वह बच्ची को ऐसा गायब करेगा कि उसे कोई नहीं ढूंढ पाएगा।
घटना के बारें में क्या बोली बच्ची की मां :
इस मामले को लेकर पीड़ित बच्ची की मां का बयान सामने आ गया है, उन्होंने इस बारें में बोला है कि बच्ची स्कूल जाती है, स्कूल की तरफ से ही वैन का बंदोबस्त किया गया था, सोमवार की प्रातः बच्ची स्कूल गई थी, वैन का ड्राइवर मोहम्मद आरिफ है, बच्ची ने घर आकर सारी घटना के बारें में बताया, वह घायल है।
जब डॉक्टर के पास गए तो जानकारी मिली की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है, इसके पश्चात मैं स्कूल पहुंची, प्रिंसिपल से शिकायत की, लेकिन स्कूल की तरफ से ये बोला गया है कि स्कूल का नाम खराब हो जाएगा, इसलिए शिकायत हम दर्ज करवाने वाले है, पर स्कूल ने कुछ भी नहीं किया। स्कूल ने मुझसे बातें छुपाई। स्कूल ने ड्राइवर को नौकरी से से निकाल दिया। ड्राइवर हमें गाली भी दे रहा था। ड्राइवर ने हमें धमकी दे डाली। पुलिस के पास जाकर FIR दर्ज करवा दी है।
इतना ही नहीं इस पूरे केस में पुलिस ने जांच करते हुए वैन को कब्जे में कर लिया, इसमें अपराधी ने घटना को अंजाम दिया, इस घटना को लेकर DCP ईस्ट जोन शशांक सिंह ने इस बारें में बोला है कि अपराधी हिरासत में ले लिया गया है, इसके विरुद्ध कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।