गणतंत्र दिवस से पूर्व फुल ड्रेस रिहर्सल आज, भारत की सांस्कृतिक विविधता और सैन्य शक्ति का प्रदर्शन

इस साल का समारोह "स्वतंत्रता का मंत्र: वंदे मातरम" और "समृद्धि का मंत्र: आत्मनिर्भर भारत" थीम पर आधारित होगा, जो भारत के स्वतंत्रता संग्राम, सांस्कृतिक विविधता और आत्मनिर्भरता की ओर यात्रा को उजागर करेगा।

गणतंत्र दिवस से पूर्व फुल ड्रेस रिहर्सल आज, भारत की सांस्कृतिक विविधता और सैन्य शक्ति का प्रदर्शन

गणतंत्र दिवस समारोह में इस वर्ष कुल 30 झाकियां निकलेंगी।

Share:

Highlights

  • गणतंत्र दिवस से पूर्व आज कर्तव्य पथ पर फुल ड्रेस रिहर्सल की जा रही है।
  • इस बार समारोह "स्वतंत्रता का मंत्र: वंदे मातरम" और "समृद्धि का मंत्र: आत्मनिर्भर भारत" थीम पर आधारित है।
  • इस वर्ष कुल 30 झांकियां निकलेंगी, जिनमें 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की होंगी।

देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां अपने अंतिम दौर में हैं। आज यानि 23 जनवरी को कर्तव्य पथ पर फुल ड्रेस रिहर्सल की जा रही है। ये रिहर्सल बिलकुल वैसी ही होती है, जैसे 26 जनवरी पर मुख्य परेड होती है। इसमें जवान पूरे जोश के साथ कदमताल कर रहे हैं और सेना के हथियारों का भी प्रदर्शन किया जा रहा है। परेड की शुरूआत आज सुबह 10.30 बजे से हो चुकी है और ये विजय चौक से शुरू होकर लाल किले पर खत्म होगी। इस रिहर्सल में भारत की समृद्ध विरासत, सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन किया जा रहा है।

गणतंत्र दिवस समारोह में इस वर्ष कुल 30 झांकियां निकलेंगी। इनमें से 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से होंगी, वहीं 13 विभिन्न मंत्रालयों, सेवाओं और विभागों से होंगी। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इस साल का समारोह "स्वतंत्रता का मंत्र: वंदे मातरम" और "समृद्धि का मंत्र: आत्मनिर्भर भारत" पर आधारित होगा, जो भारत के स्वतंत्रता संग्राम, सांस्कृतिक विविधता और आत्मनिर्भरता की ओर यात्रा को उजागर करेगा। इनमें केरल की वॉटर मेट्रो, तमिलनाडु का समृद्धि पर आधारित सेल्फ-रिलायंस मॉडल आदि शामिल है। इतना ही नहीं, पंजाब इस साल श्री गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत वर्षगांठ मनाएगा। रिहर्सल में भारतीय वायु सेना (IAF) के अलग-अलग फाइटर जेट और विमान भी कर्तव्य पथ के ऊपर एक शानदार हवाई प्रदर्शन करेंगे। यूरोपियन कमीशन की प्रेसिडेंट, उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपियन काउंसिल के प्रेसिडेंट, एंटोनियो कोस्टा गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे।

यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे रिहर्सल के घंटों के दौरान परेड के रास्ते और आस-पास के इलाकों से बचें और जहाँ तक हो सके पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें। ट्रैफिक पाबंदियाँ सुबह से लेकर कार्यक्रम खत्म होने तक लागू रहने की उम्मीद है, जिसका अधिकतम समय दोपहर 1 बजे तक होगा।हालांकि रिहर्सल के दौरान सभी स्टेशनों पर मेट्रो सेवाएं चालू रहेंगी। लोगों से ये अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी होने पर तुरंत नज़दीकी पुलिस को सूचित करें। परेड वाले इलाके में ड्रोन, माइक्रोलाइट्स, पैरा-ग्लाइडर, क्वाडकॉप्टर जैसे सामानों पर भी रोक लगाई गई है।

रिलेटेड टॉपिक्स