टेलीविज़न की दुनिया के जाने माने कलाकार माही विज एवं जय भानुशाली के मध्य शादीशुदा जिंदगी को लेकर कड़वाहट लकी कई ख़बरें सामने आ रही है, इसके साथ साथ तलाक की भी कई अटकलें लगाई जाने लगी है, लेकिन अब इन अफवाहों पर एक्ट्रेस ने खुलकर बात भी की है। कुछ खबरों का कहना है कि माही विज ने कुछ समय पहले ही एक इंटरव्यू में अपने पति संग तलाक की अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया दे डाली है, उन्होंने इस बारें में बोला था कि यदि ऐसा है भी तो मैं आपको क्यों बताऊं? क्या आप मेरे चाचा है? क्या आप मेरे वकील की फीस देंगे? क्यों लोग किसी के तलाक या अलगाव को इतना बड़ा मुद्दा कैसे बना देते है, मैं देखती हूँ कि लोग मेरे कमेंट सेक्शन में लिख रहे है, 'माही तो अच्छी है, जय ऐसा है'। फिर कोई और लिखता है, 'जय अच्छा है, माही ही ऐसी है'। वह बस किसी को भी दोषी ठहराना चाहते है, क्या आपको सच पता है?
अपनी बात को जारी रखते हुए माही विज ने कहा है कि यहां लोग सिंगल मदर्स और तलाक को बेहद ही अलग ढंग से देखते हैं, उनको लगता है कि अब ड्रामा होने वाला है, ये एक बेहद बड़ा मुद्दा बन जाएगा. दोनों एक-दूसरे पर कीचड़ उछालना शुरू कर देंगे, मुझे लगता है कि समाज की ओर से बेहद दबाव है, बस जियो और जीते दो।’
टेलीविज़न अभिनेत्री माही विज को 'लागी तुझसे लगन' शो में नकुशा के रोल ने घर घर पहचान दिलवाई थी, इसके साथ साथ अभिनेत्री को बालिका वधु में नंदिनी के रोल में खूब तारीफें मिली, इतना ही नहीं माही ने वर्ष 2011 में टीवी अभिनेता जय भानुशाली के साथ विवाह रचाया था, वहीं उन्होंने वर्ष 2013 में डांस रियलिटी शो नच बलिए 5 में हिस्सा लिया था उस शो में उन्होंने जीत भी हासिल कर ली थी।