लोगों के दिलों पर राज कर रहा बिग बॉस-19, आखिर किस कंटेस्टेंट को मिल रही अधिक फीस

बिग बॉस 19 के होस्ट सलमान खान ने 16 कंटेस्टेंट्स का परिचय कराया, जिनमें गौरव खन्ना, अशनूर कौर, अवेज दरबार और अमान मलिक शामिल हैं। अफवाह है कि गौरव सबसे अधिक फीस ले रहे हैं, जिसे उन्होंने हंसकर टाला। उनकी नेटवर्थ 8 करोड़ है, और वे मुंबई में आलीशान जीवन जीते हैं।

लोगों के दिलों पर राज कर रहा बिग बॉस-19, आखिर किस कंटेस्टेंट को मिल रही अधिक फीस

गौरव खन्ना है बिग बॉस-19 के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट

Share:

Highlights

  • बिग बॉस 19 के घर में है गौरव खन्ना, अशनूर कौर, अवेज दरबार, और अमान मलिक तक बड़े कलाकार ।
  • बिग बॉस में सबसे अधिक फीस ले रहे गौरव खन्ना।
  • आलीशान लाइफ जीते है गौरव खन्ना।

इतना ही नहीं, पिछले दिनों स मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो का ग्रैंड प्रीमियर का आयोजन हुआ था, बिग बॉस 19 के होस्ट सलमान खान ने एक-एक करके इस सीजन के सभी 16 कंटेस्टेंट से दुनिया को इंट्रोड्यूस कराया। इस बार बिग बॉस के घर में टीवी स्टार्स से लेकर सिंगर्स एवं सोशल मीडिया इँफ्लूएंसर्स तक बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे है। इनमें अशनूर कौर से लेकर अवेज दरबार, सिंगर अमान मलिक एवं अनुपमा और CID फेम  गौरव खन्ना भी शामिल हो चुके है। इतना ही नहीं शो के लॉन्च होते हे ही ये जानने के लिए भी हर कोई इसके लिए बेताब और दीवाना सा दिखाई दे रहा है, अब तो हर किसी की जुबान पर एक ही सवाल है कि इस बार का हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट कौन है। वहीं अफवाह फ़ैल रही है कि गौरव खन्ना शो से सबसे अधिक फीस वसूलने वाले कंटेस्टेंट हैं। अभिनेता ने खुद इस पर रिएक्ट किया है।

बिग बॉस के हाईएस्ट पेड केंटेस्टेंट है गौरव खन्ना : 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गौरव खन्ना ने बिग बॉस मे एंट्री करने से पूर्व मीडिया को दिए गए साक्षत्कार में अपने पिछले रियलिटी शो सेलिब्रिटी लाफ्टर शेफ के एक्सपीरियंस को तो साझा किया ही की साथ ही उन्होंने अपने बिग बॉस में शामिल होने के फैसले से लेकर सबसे अधिक फीस वसूलने तक की अफवाह के बारें में भी बात की है। इतना ही नहीं उनसे जब इस बारें में पुछा गया है कि आपका उन अफवाहों के बारे में क्या बोलना है कि वह इस सीज़न में सबसे अधिक कमाई करने वाले सेलिब्रिटी हैं?

इतना ही नहीं इस प्रश्न पर जोर से हँसते हुए अभिनेता गौरव खन्ना ने इस बारें में कहा है कि  "यह अफ़वाह हो सकती है, या नहीं भी। लोग बहुत कुछ बोलते है, एवं मैं सुनी-सुनाई बातों पर यकीन बिलकुल भी नहीं करते। वहीं मैं किसी अभिनेता को उसकी तनख्वाह से कभी नहीं आंकता, बात तो बस इतनी है कि आपको क्या मिलता है। मुझे तो ये भी मालूम नहीं है कि कंटेस्टेंट कौन हैं, और हम पैसों की बात भी नहीं करते है। इसलिए लोग जो चाहें कह सकते हैं। मेरा लक्ष्य बस इस सीज़न में अच्छा परफॉर्म करना है।"

आखिर कितना कमाते है गौरव खन्ना : 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गौरव की अनुमानित नेटवर्थ लगभग 8 करोड़ रुपये है। इतना ही नहीं सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से उन्होंने हर सप्ताह लगभग 2।5 लाख रुपये फीस ली थी। वहीं गौरव अपनी पत्नी के साथ मुंबई के एक आलीशान अपार्टमेंट में ही रहते है। वह हमेशा सोशल मीडिया पर अपने घर की झलकियाँ साझा करते है। उनके पास एक रेड कलर की AUDI A6 एवं एक ग्रीन कलर की रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक है। गौरव ने अपनी पत्नी आकांक्षा को लगभग 21 लाख रुपये की एक मिड-साइज़ SUV देकर भी सरप्राइज तक कर डाला है।

गौरव खन्ना ने बताई अनुपमा शो छोड़ने की वजह : 

कुछ समय पहले एक अन्य मीडिया को इंटरव्यू में समय गौरव खन्ना ने बताया था कि उन्होंने अनुपमा शो किस वजह से छोड़ा। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने रूपाली के साथ अनबन की वजह से शो छोड़ा है? गौरव ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 'अनुज का किरदार निभाने वाला कोई और व्यक्ति व्यक्तिगत मुद्दों के कारण कभी भी इतनी महत्वपूर्ण भूमिका से दूर नहीं जाएगा।'

रिलेटेड टॉपिक्स