मनोरंजन इंडस्ट्री में छाया सन्नाटा, सतीश शाह ने दुनिया को कहा अलविदा

बॉलीवुड एवं टीवी का जाना माना नाम रहे एक्टर सतीश शाह ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. 25 अक्टूबर यानि आज शनिवार को उन्होंने दोपहर 2.30 बजे आखिरी सांस ली. उन्हें अपने फेमस टीवी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' की वजह से घर घर पहचान मिली. शाहरुख खान की फिल्म 'मैं हूं न' में भी सतीश ने अहम रोल निभाया था.

मनोरंजन इंडस्ट्री में छाया सन्नाटा, सतीश शाह ने दुनिया को कहा अलविदा

किडनी की बीमारी के आगे जिंदगी की जंग हार गए सतीश शाह

Share:

Highlights

  • टेलीविज़न और बॉलीवुड अभिनेता सतीश शाह का हुआ निधन।
  • साराभाई वर्सेस साराभाई शो से मिली थी सतीश शाह को पहचान।
  • टीवी शो और बॉलीवुड फिल्मों से सतीश शाह ने जीता लोगों का दिल।

बॉलीवुड और टीवी के जाने माने कलाकार सतीश शाह का देहांत हो गया है, 25 अक्टूबर 2025 यानि आज शनिवार की दोपहर 2:30 बजे उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सतीश किडनी से जुड़ी बीमारी से लंबे समय से लड़ रहे थे। उनके मैनेजर ने मीडिया से वार्तालाप में अभिनेता के निधन की खबर की पुष्टि कर दी है। सतीश शाह का अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर 2025 को किया जाने वाला है।  

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से जीता लोगों का दिल :

74 वर्ष की आयु में सतीश शाह ने  दुनिया को अलविदा कह दिया, अभी बॉलीवुड पीयूष पांडे के देहांत की खबर से कुछ उबरा ही था कि सतीश के अचानक जाने से मनोरंजन इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लग गया है। फिल्म एवं टीवी इंडस्ट्री में पसर गया। सतीश शाह ने अपने करियर में ढेरों मूवीज में भी काम किया है। हालांकि उन्हें घर-घर में पॉपुलर टीवी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में इंद्रवदन साराभाई उर्फ इंदु के रोल ने बना दिया था। इस कॉमेडी शो में सतीश का काम हर किसी का दिल जीत लेता था। आज भी इंस्टाग्राम पर शो से उनके क्लिप्स भी तेजी से वायरल होते थे ।

खबरों की माने तो सतीश का जन्म गुजरात के मांडवी में ही हुआ था। उन्होंने जेवियर कॉलेज से पढ़ाई करने के पश्चात फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से डिग्री कोर्स पूरा किया। वर्ष 1972 में सतीश की शादी डिजाइनर मधु शाह के साथ हुई थी। कोरोना काल में उन्होंने वही कोरोना महामारी का भी सामना किया। सतीश शाह ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड की मूवी से की थी। उनकी पहली पिक्चर 'भगवान परशुराम' थी। इसके पश्चात 'अरविंद देसाई की अजीब दास्तान', 'गमन', 'उमराव जान', 'शक्ति', 'जाने भी दो यारों', 'विक्रम बेताल' जैसी मूवीज में वह दिखाई दिए।

टीवी में किया शानदार काम :

बॉलीवुड में सतीश शाह ने कई अलग-अलग मूवीज में भी दिखाई दिए थे। लेकिन टेलीविजन इंडस्ट्री में जो दम-खम उन्होंने दिखा दिया, वो एकदम अलग था। वहीं वर्ष 1984 में आया उनका सिटकॉम 'ये जो है जिंदगी', आज भी उन्हें याद किया जाता है। इस शो के 55 एपिसोड में सतीश ने 55 अलग किरदारों का रोल भी प्ले किया था। इसके पश्चात 1995 में आए शो 'फिल्मी चक्कर' में उन्हें प्रकाश का किरदार निभाया था। इसके पश्चात उन्होंने 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में कार्य किया। 'फिल्मी चक्कर' और 'साराभाई वर्सेस साराभाई', दोनों में ही उनकी जोड़ी एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह संग जमी थी। माया साराभाई एवं इंद्रवदन साराभाई की नोकझोंक और मस्ती दर्शकों को भी बहुत लुभाया।

रिलेटेड टॉपिक्स