भोजशाला विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने बसंत पंचमी पर पूजा और नमाज दोनों को दी इजाजत

अब हिन्दू पक्ष सूर्योदय से सूर्यास्त तक यहां पूजा-अर्चना कर सकेगा, वहीं मुस्लिम पक्ष दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक परिसर के एक हिस्से में नमाज अदा कर सकेगा।

भोजशाला विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने बसंत पंचमी पर पूजा और नमाज दोनों को दी इजाजत

कोर्ट ने इस मामले में बीच का रास्ता निकालते हुए दोनों पक्षों से की सहयोग की अपील।

Share:

Highlights

  • सुप्रीम कोर्ट द्वारा भोजशाला में बसंत पंचमी को पूजा और नमाज दोनों की अनुमति।
  • सूर्योदय से सूर्यास्त तक पूजा-अर्चना और दोपहर 1 से 3 तक नमाज अदा की जाएगी।
  • इस दौरान प्रशासन को कानून व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए गए।

मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित ऐतिहासिक भोजशाला परिसर को लेकर चल रहे विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा कि इस साल वसंत पंचमी के मौके पर हिन्दू समाज वहां पूजा-अर्चना कर सकेंगे और मुस्लिम समाज को भी नमाज़ की अनुमति होगी। ये पूरा विवाद उस समय गरमाया जब वसंत पंचमी और शुक्रवार (जुमा) एक ही दिन यानि 23 जनवरी को आ गए। हिन्दू समाज ने मांग रखी थी कि वसंत पंचमी एक पवित्र त्योहार है और उस दिन यहां केवल पूजा होनी चाहिए और नमाज़ पर रोक लगाई जाए। वहीं मुस्लिम समाज भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा अप्रैल 2003 के आदेश के तहत शुक्रवार को नमाज़ की मांग कर रहा था।

इस मामले में भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्य बागची और विपुल एम. पंचोली की बेंच ने बीच का रास्ता निकाला और दोनों पक्षों से आपसी सम्मान और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की। अब हिन्दू पक्ष सूर्योदय से सूर्यास्त तक यहां पूजा-अर्चना कर सकेगा, वहीं मुस्लिम पक्ष दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक परिसर के एक हिस्से में नमाज़ अदा कर सकेगा।

सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान वहां पर शांति बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन को सख्त सुरक्षा के निर्देश दिए है। कोर्ट ने कहा कि नमाज़ के लिए आने वाले लोगों की संख्या पहले से ही तय हो और ज़रूरत पड़ने पर एंट्री पास भी जारी किए जाए। फिलहाल वसंत पंचमी पर धार जिले में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए जिले में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF)और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) सहित 5,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। कानून व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए ड्रोन कैमरों का भी उपयोग किया जा रहा है। उम्मीद है कि कल वसंत पंचमी का उत्सव और जुमे की नमाज़ दोनों ही शांतिपूर्वक संपन्न होगी और किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं घटेगी।

रिलेटेड टॉपिक्स