
टेलीविज़न का सबसे फेमस शो 'क्यूंकि सास भी कभी बहू थी' हर घर की पहली पसंद बन गया था, वहीं अब इस शो के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, स्मृति ईरानी के सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को लेकर चल रहे इंतजार पर अब ब्रेक लगने जा रहा है, मेकर्स ने अब फैंस को एक बड़ा तोहफा देते हुए शो के नए प्रोमो के साथ कास्ट का भी एलान कर दिया है। इतना ही नहीं टेलीकास्ट के साथ साथ सी शो के रिलीज़ होने की तारिख एवं समय की भी घोषणा कर दी है। वहीं इसके फैंस इसे लेकर अब अधिक इंतजार नहीं करना होगा, खबरों का कहना है कि एकता कपूर ने इस शो कि पहली झलक भी सामने आ चुकी है। इसमें स्मृति ईरानी तुलसी वीरानी के रूप में अपना रोल निभाती हुई दिखाई देने वाली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीरियल के प्रोमो में 4 लोगों का एक परिवार रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए शो के बारें में बात करते हुए दिखाया गया है, तभी स्मृति ईरानी तुलसी के रोल में एंट्री लेते हुए दिखाई दी, वह शो की शुरुआत में घर पर तुलसी के पौधे पर जल अर्पित करते हुए दिखाई दी।
इस समय से शुरू होगा सीरियल :
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' 29 जुलाई से स्टार प्लस पर रात्रि 10 बजकर 30 मिनट से दिखाया जाने वाला है। इतना ही नहीं टेलीविज़न चैनल स्टार प्लस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इसका प्रोमो भी साझा कर दिया है, इस पोस्ट के कटियन में लिखा हुआ है कि 'क्या आप अभी भी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं? पूरे 25 वर्षों के पश्चात तुलसी वीरानी एक बार फिर से लौट रहीं है,
बिलकुल एक नहीं कहानी के साथ, एक बार फिर से तैयार है आपके और हर घर का हिस्सा बनने के लिए, तो क्या आप भी तैयार हो, देखिये सास भी कभी बहू थी 29 जुलाई 2025 से रात 10:30 बजे।
शो को लेकर क्या बोली स्मृति ईरानी :
खबरों का कहना है कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' शो में वापसी को लेकर स्मृति ईरानी का सबसे पहला रिएक्शन सामने आया था, उन्होंने इस बारें में बोला था कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के साथ एक बार फिर से जुड़ना मेरे लिए सिर्फ वापसी करना नहीं बल्कि ऐसी कहानी की तरफ फिर से जाना है जिसने टेलीविज़न इंडस्ट्री को रि-डिफाइन किया है, इस सीरियल ने मुझे कॉमर्शियल सक्सेस से कई गुना दिया है, इस शो के कारण लाखों घरों के साथ जुड़ने का खास अवसर प्रदान किया, इतना ही नहीं पूरी जनरेशन की फीलिंग्स के साथ जुड़ीम बीते 24 वर्षों में मैंने मीडिया एवं पब्लिक पॉलिसी पर काम किया है दोनों का एक अलग ही इम्पैक्ट है।