नई दिल्ली : चीन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चिंता को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। दरअसल उसने 5वीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट J-20 का अपग्रेडेड वर्जन J-20A को लॉन्च कर दिया है। इसे चीन का घातक 'माइटी ड्रैगन' भी बोला जा रहा है। यह चीन की एयर फोर्स की ताकत को कई गुणा बढ़ा देगा। यह अमेरिका के F-22 और F-35 जैसे फाइटर जेट्स से बेहद ही अलग है। वहीं चीन ने इस फाइटर जेट को लंबे मिशन को अंजाम देने की तैयारी में लगा हुआ है।
खबरों का कहना है कि चीन ने अपने J-20A फाइटर जेट में 2 Shenyang WS-15 आफ्टरबर्निंग टर्बोफैन इंजन भी लगाए है, ये दोनों बहुत ही ज्यादा पावरफुल हैं। ये अमेरिका के F-22 एवं F-35 के इंजन से अधिक शक्तिशाली हैं। चीन ने अपने J-20 को अपग्रेड करके J-20A को तैयार कर दिया है। वहीं ये भी कहा है कि यह ईंधन की बचत के साथ-साथ लंबी दूरी के मिशन को बिना किसी परेशानी के ही अंजाम देने के लिए काफी है। यह रडार से भी बचने में भी सक्षम है। इसका फ्रंट प्रोफाइल रडार क्रॉस-सेक्शन वाला है, इसके कारण से इसे सामने से पकड़ पाना बेहद ही कठिन है।
कैसे हथियार रख सकता है J-20A :
'नेशनल सिक्योरिटी जनरल' की रिपोर्ट्स में कहा गया है कि J-20A के पास भारी मात्रा में हथियार रखने की काबिलियत है। सबसे अच्छी बात तो ये है कि J-20A फाइटर जेट अलग-अलग तरह की मिसाइलें भी लेकर चल सकता है एवं उससे मार भी कर सकता है। वहीं इसमें लंबी दूरी की एयर-टू-एयर मिसाइलें जैसे कि PL-15 एवं PL-21 रखी जा सकती हैं। J-20A की साइड बे में कम रेंज की मिसाइलें भी अपने पास रख सकता है। यह बे बंद रहते हुए भी फायर कर सकता है।
एयर-रिफ्यूलिंग का मिला ऑप्शन :
खबरों की माने तो J-20A लगभग 12,000 किलोग्राम ईंधन क्षमता भी है। इसकी कॉम्बैट रेंज तकरीबन 2,000 KM है। यह एयर-टू-एयर एवं स्ट्राइक मिशन दोनों में सक्षम है। सबसे अच्छी बात तो ये है कि J-20A की एयर-रिफ्यूलिंग भी कर सकते है। लिहाजा यह और अधिक देर तक युद्ध लड़ सकता है। इसमें और भी कई एडवांस फीचर्स हैं, जो कि इसे अमेरिका के F-22 और F-35 के मुकाबले अधिक शक्तिशाली बनाते हैं।