
बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 12वीं कक्षा के विद्यार्थी ने पड़ोस में रहने वाले 18 माह के मासूम बच्चे का बेरहमी से क़त्ल कर डाला एवं उसके शव को संदूक में छुपा दिया। इस घटना के पश्चात पूरे क्षेत्र में हाहाकार मच गया है। इतना ही नहीं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं आगे की कार्रवाई भी शुरू की।
खबरों का कहना है कि स्याना के नित्यानंद नंगली गांव के निवासी पुष्पेंद्र का 18 माह का बच्चा माधव देर शाम को अचानक लापता हुआ था, इसके पश्चात परिजनों ने उसकी तलाश शुरू हुई, काफी देर की जद्दोजेहद के बाद भी बच्चे के बारें में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई। इसके पश्चात ही परिवार के सदस्यों ने बच्चे की लापता होने की जानकारी पुलिस को दी।
बच्चे को मारकर शव रजाई में भर सन्दूक में किया बंद :
जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो शक के आधार पर पड़ोस के निवासी युवक के घर में तलाश शुरू कर दी। तलाशी के समय बच्चे का शव रज़ाई में लिपटा हुआ पाया गया। अपराधी ने बच्चे के शव को रजाई छिपाकर संदूक में रखा था।
बच्चे का शव मिलने के पश्चात पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई। बच्चे के गायब होने के पश्चात अपराधी ख़ुद परिजनों के साथ उसे ढूंढने का नाटक कर रहा था। इसके पश्चात पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया। अपराधी 12वीं कक्षा का छात्र कहा जा रहा है।
आपसी रंजिश की वजह से दिया वारदात को अंजाम :
पुलिस के अनुसार पड़ोस में रहने वाले आरोपी विद्यार्थी की बच्चे के माता-पिता से किसी बात को लेकर मन मुटाव बढ़ गया है, इसके पश्चात वो परिजनों से रंजिश मानने लग गया। इसी रंजिश के चलते उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे डाला। इस घटना के पश्चात ग्रामीणों में जबरदस्त गुस्सा साफ़ तौर पर दिखाई दिया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे गए और परिवार से बात की। थाना नरसेना पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर अपराधी के विरुद्ध शिकायत दर्ज की जा चुकी है। आरोपी को उसके घर से ही हिरासत में ले लिया गया। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई हैं।