वीरता पुरस्कार से सम्मानित IPS अभिषेक तिवारी ने दिया इस्तीफा

मध्य प्रदेश कैडर के 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिषेक तिवारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

वीरता पुरस्कार से सम्मानित IPS अभिषेक तिवारी ने दिया इस्तीफा

आईपीएस अधिकारी अभिषेक तिवारी ने दिया इस्तीफा।

Share:

Highlights

  • मध्य प्रदेश के IPS अधिकारी अभिषेक तिवारी ने दिया इस्तीफा।
  • वीरता पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके है।
  • इस्तीफा देने के पीछे का कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया है।

भोपाल। मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी अभिषेक तिवारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने फिलहाल दिल्ली स्थित एनटीआरओ (नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन) में तैनात रहते हुए यह फैसला लिया है, लेकिन इस्तीफा देने के पीछे उन्होंने अब तक कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया है।

आईपीएस तिवारी 2013 बैच के अधिकारी है और नक्सल प्रभावित इलाकों में साहसिक कार्रवाई के लिए उन्हें वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। यह पुरस्कार उन्हें बालाघाट जिले में नक्सलियों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिला था। उन्होंने मध्य प्रदेश में बालाघाट, सागर और रतलाम जैसे जिलों में सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसपी) के रूप में भी सेवाएं दी है। वर्तमान में वे राष्ट्रीय तकनीकी खुफिया एजेंसी में तैनात थे, जो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) के अंतर्गत कार्य करती है।

सागर में अगस्त 2024 में एक दुखद घटना के बाद उन्हें उस जिले से हटाया गया था, जब वहां एक ढांचा गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई थी और राज्य सरकार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को हटाया था। अब यह देखना बाकी है कि उनके इस्तीफे को स्वीकार किया जाता है या नहीं और भविष्य में वे किस पद पर कार्य करेंगे।

रिलेटेड टॉपिक्स