नई दिल्ली: जिंदगी में कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती है जिसके बारें में हमने कभी सोचा भी नहीं होता। कई बार अचानक घर में कोई ऐसी इमरजेंसी आ जाती है कि तुरंत सफर करने के लिए निकलना पड़ जाता है। ऐसे हालात में सबसे बड़ी दिक्कत यही होती है कि स्टेशन तक पहुंचने से पहले टिकट लेने का अवसर ही नहीं मिल पाता। ऑनलाइन भी सामान्य तौर पर टिकट मिलना मुश्किल होता है और आपात स्थिति में तो यह और भी चुनौतीपूर्ण बन जाता है। ऐसे समय में लोग सोचते हैं कि क्या बिना टिकट लिए ट्रेन में सफर किया जा सकता है? रेलवे के नियम इसके लिए कुछ विकल्प अवश्य प्रदान करता है, लेकिन यात्रियों को इनका सही तरीके से पालन करना भी बेहद आवश्यक है।
प्लेटफॉर्म टिकट से भी कर सकते हैं यात्रा :
खबरों का कहना है कि अगर अचानक कोई आपात स्थिति आ जाए और टिकट खरीदने का वक़्त न बचे, तो यात्री प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ सकते हैं। रेलवे के नियमों के अनुसार यह वैध है, लेकिन इसमें एक शर्त है। यात्री को ट्रेन में चढ़ने के बाद तुरंत टीटीई (TTE) से संपर्क करना होगा और अपनी इमरजेंसी की स्थिति बतानी होगी।
ऐसे में TTI पूरा किराया वसूल करने वाला है एवं निर्धारित जुर्माना लगाकर यात्री का टिकट बना देगा। इसके पश्चात यात्रा वैध मानी जाने वाली है एवं आगे कोई परेशानी नहीं होगी। हालांकि, यह सुविधा केवल असली आपातकालीन परिस्थितियों के लिए है। अगर कोई यात्री जानबूझकर गलत बहाना बनाता है, तो उसे अतिरिक्त पेनल्टी भरनी पड़ सकती है।
जनरल टिकट है सबसे आसान विकल्प :
इतना ही नहीं आपात स्थिति में रिजर्वेशन टिकट न मिलने पर जनरल टिकट लेना सबसे आसान एवं सुरक्षित विकल्प है। रेलवे हर ट्रेन में जनरल कोच उपलब्ध कराता है, जिसमें बिना रिजर्वेशन के सफर किया जा सकता है। यात्री इसके लिए स्टेशन की टिकट खिड़की से टिकट ले सकते हैं या फिर मोबाइल ऐप से भी खरीद पाएंगे। जनरल टिकट से सफर करने पर किसी पेनल्टी का डर नहीं होता। हालांकि, इसमें भीड़ अधिक होती है और लंबी दूरी के लिए यह कम आरामदायक साबित होता है। फिर भी इमरजेंसी में यह सबसे बेहतर और किफायती विकल्प माना जाता है।