प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को कर्नाटक और गोवा के एक दिवसीय दौरे पर हैं। उनके दौरे ने दोनों राज्यों में उत्साह और उत्सव का माहौल पैदा कर दिया है। सुबह कर्नाटक पहुंचने के बाद पीएम मोदी उडुपी में श्रीकृष्ण मठ पहुंचे, जहां हजारों लोगों ने रोड शो के दौरान उनका जोरदार स्वागत किया।
उडुपी में भव्य स्वागत और रोड शो :
प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो बन्नंजे बस स्टैंड से शुरू होकर कलसांका तक पहुँचा, जहां रास्ते भर लोगों ने फूल बरसाकर और नारे लगाकर उनका स्वागत किया। सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रखी गई थी, लेकिन लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। रोड शो के बाद पीएम मोदी सीधे श्रीकृष्ण मठ पहुंचे। उडुपी पहुँचते ही प्रधानमंत्री ने श्रीकृष्ण मठ में आयोजित लक्ष कंठ गीता पारायण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस विशेष कार्यक्रम में राज्यपाल थावरचंद गहलोत, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, और राज्य के मंत्री बृहति सुरेश भी उपस्थित रहे।
सुवर्ण तीर्थ मंडप का उद्घाटन और कनक कवच का समर्पण :
श्रीकृष्ण मठ परिसर में प्रधानमंत्री मोदी ने कृष्ण गर्भगृह के सामने बने सुवर्ण तीर्थ मंडप का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने पवित्र कनकना किंदी के लिए कनक कवच (सोने का विशेष आवरण) समर्पित किया। कनकना किंदी वह पवित्र खिड़की मानी जाती है, जहां से संत कनकदास को भगवान कृष्ण के दर्शन हुए थे। यह आस्था और भक्ति का प्रतीक स्थल है, जिसे देखने देशभर से श्रद्धालु आते हैं। मोदी ने कहा कि यह स्थान भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का उज्ज्वल प्रतीक है। मठ प्रशासन के अनुसार, प्रधानमंत्री के इस दौरे से उडुपी में धार्मिक पर्यटन को नया आयाम मिलेगा। श्रीकृष्ण मठ की सांस्कृतिक विरासत और वास्तुकला को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी मजबूत होगी।
गोवा के कार्यक्रम में होंगे शामिल :
उडुपी कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी गोवा के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वे श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगाली जीवोत्तम मठ के 550वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक माना जा रहा है, क्योंकि मठ में पहली बार किसी प्रधानमंत्री का आगमन हो रहा है। गोवा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आध्यात्मिक संप्रदायों से जुड़े संतों, विद्वानों और हजारों श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे। आयोजन समिति ने बताया कि इस समारोह के लिए विशेष मंच, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और प्रदर्शनी भी आयोजित की गई है।
सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियाँ चाक-चौबंद :
कर्नाटक और गोवा दोनों राज्यों में पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। स्थानीय पुलिस, एसपीजी और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने मिलकर सभी मार्गों और कार्यक्रम स्थलों को सुरक्षित किया है। दोनों राज्यों के प्रशासन का कहना है कि भीड़ को देखते हुए प्रबंधन और व्यवस्था को लेकर कई स्तरों पर तैयारी की गई है।