क्या सच में खत्म हो रहा विराट का करियर! कभी भी कर सकते है संन्यास का एलान

विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया दौरा बुरा सपना साबित हो रहा है। एडिलेड में दूसरे वनडे की चौथी गेंद पर एलबीडबल्यू आउट होकर दूसरी लगातार डक बनाई। रोहित से बात कर रिव्यू न लेकर लौटे। फैंस के अभिवादन पर हाथ हिलाया, संन्यास की अटकलें तेज। करियर में पहली बार दो वनडे में जीरो।

क्या सच में खत्म हो रहा विराट का करियर! कभी भी कर सकते है संन्यास का एलान

क्रिकेट से संन्यास ले सकते है विराट कोहली !

Share:

Highlights

  • बिना खाता खोले मैच में आउट हुए विराट कोहली।
  • क्रिकेट से संन्यास ले सकते है विराट कोहली।
  • 25 अक्टूबर को हो सकता है सिडनी में विराट का अंतिम मैच ।

नई दिल्ली : जिस बात का डर था आखिरकार वही बात हो गई, ऑस्ट्रेलिया दौरा विराट कोहली के लिए बुरा सपना साबित होता हुआ दिखाई दे रहा है। पर्थ के पश्चात वह अपने पसंदीदा ग्राउंड एडिलेड में भी बिना खाता खोले ही मैच में आउट हो गए। चौथी गेंद पर उनकी पारी की समाप्ति हो गई। कोहली के 17 वर्ष के करियर में ये पहला अवसर था, जब वह निरंतर दो वनडे मैच में 0 के स्कोर पर ही आउट हो गए।

क्या सच में संन्यास ले रहें विराट? :

2 मुकाबलों में 2 बार बिना किसी स्कोर के आउट होकर विराट कोहली पवेलियन की ओर वापस हो गए। उनके चेहरे पर निराशा एवं हताशा साफ दिखाई दे रही थी। जैसे ही वह बाउंड्री के पास आए। स्टैंड्स में बैठे भारतीय फैंस ने अपनी सीट से खड़े होकर तालियों के साथ इंडियन सुपरस्टार का बहुत अभिवादन किया। हाथों में दस्ताने थामकर विराट ने जिस अंदाज में फैंस का अभिवादन स्वीकार करते हुए दिखाई दिए, वह बहुत कुछ बोल रहे थे। कोहली की बॉडी लैंगवेज बता रही थी कि अब वह भी जान चुके हैं कि अंत करीब है। हो सकता है 25 अक्टूबर को सिडनी में होने वाला तीसरा वनडे उनके करियर का अंतिम एवं रिटायरमेंट मैच साबित हो।

पहले रोहित से बात फिर किया इंकार :

7वें ओवर की 5वीं गेंद तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट के लिए काल बनकर आ चुकी है। पहली गेंद पर शुभमन गिल को निपटाने के पश्चात उन्होंने 5वीं गेंद पर कोहली का काम तमाम कर डाला। गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद को विराट ने बैक फुट से मिड विकेट की तरफ फ्लिक करना चाहा। बॉल बल्ले पर नहीं आई और पैड्स को जाकर लगी। एलबीडबल्यू की जोरदार अपील पर अंपायर ने अपनी ऊँगली खड़ी कर दी। विराट ने रोहित से इस बारें में बात की, लेकिन रिव्यू लेना सही नहीं समझा एवं पवेलियन की तरफ चल दिए। इस तरह 17 रन पर भारत ने अपना दूसरा विकेट गवां दिया।

रिलेटेड टॉपिक्स