नई दिल्ली: नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) बनकर तैयार हो चुका है। वहीं पीएम मोदी ने एयरपोर्ट का 8 अक्टूबर 2025 को यानि आज उद्घाटन कर दिया है। यह एयरपोर्ट सिर्फ मुंबई एवं पूरे पश्चिमी भारत की हवाई यात्रा के लिए बेहद ही सुविधाजनक है लेकिन बूस्ट नहीं है, बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की बढ़ती ताकत का एक जबरदस्त प्रतीक बताया जा रहा है।
पीएम मोदी ने कहा है कि मुंबई जैसे व्यस्त शहर में जमीन के नीचे यह शानदार मेट्रो का निर्माण किया गया है। यह भारतीयों के लिए अनगिनत मौकों का समय है। अभी कुछ दिन पूर्व ही 60 हजार करोड़ रुपये की पीएम सेतु स्कीम को लॉन्च किया गया है।
On the way to Navi Mumbai to take part in the programme marking the inauguration of Phase-1 of the Navi Mumbai International Airport. With this, the Mumbai Metropolitan Region will get its second major international airport, thus boosting commerce and connectivity. The final… pic.twitter.com/t6v82O6Een
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2025
एयरपोर्ट के उद्घाटन के पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि "मुंबई का लंबा इंतजार समाप्त हो गया है। शहर को अब अपना दूसरा इंटरनेशल एयरपोर्ट चुका है। यह एयरपोर्ट इस एरिया को एशिया के सबसे बड़े कनेक्टिविटी हब के रूप में स्थापित करने में बड़ी भूमिका निभाने वाला है। आज मुंबई को पूरी तरह से अंडरग्राउंड मेट्रो भी दी गई है। इससे लोग ट्रैफिक से बचेंगे और उनका समय भी बचेगा। यह मेट्रो विकसित होते भारत का जीवंत प्रतीक है।" उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि पिछले 11 वर्षों में देश में एक के बाद एक एयरपोर्ट बनते चले गए। वर्ष 2014 में हमारे देश में केवल 74 एयरपोर्ट थे, आज भारत में एयरपोर्ट की संख्या 160 के पार पहुंच चुकी है
'हवाई चप्पल पहनने वाला भी कर पाएगा हवाई सफर' :
पीएम नरेंद्र मोदी अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि, "जब सपनों को सिद्ध करने का संकल्प हो, जब देशवासियों तक तेज विकास का लाभ पहुंचाने की इच्छा शक्ति हो तो नतीजे भी जल्दी मिलते है। हमारी हवाई सेवा एवं इससे जुड़ी इंडस्ट्री इसका सबसे बड़ा प्रमाण है। आपको मालूम होगा कि, वर्ष 2014 में जब देश ने मुझे अवसर दिया तो मैंने कहा था कि मेरा सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर कर पाए। इस सपने को साकार करने के लिए बहुत जरूरी था कि देश में नए-नए एयरपोर्ट बनाए जाएं। हमारी सरकार ने इस मिशन पर गंभीरता के साथ कार्य करना आरम्भ किया।"
अपनी बात को जारी रखते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि 19,650 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस एयरपोर्ट से शुरुआत में प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ यात्रियों के आवाजाही की उम्मीद है। तकरीबन 2,866 एकड़ में फैला यह एयरपोर्ट महज एक हवाई अड्डा नहीं है, बल्कि वो हकीकत है जिसका सपना मुंबईवासी पिछले 25 सालों से देख रहे थे।
पश्चिमी भारत के हवाई यात्रियों को मिली खास सुविधा :
खबरों का कहना है कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को घरेलू एवं इंटरनेशनल दोनों तरह के यात्रियों की सुविधा के लिए डिजाइन भी किया गया है। एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक सुविधाएं पेश की गई है। इस एयरपोर्ट के शुरू होने से मुंबई, पुणे और कोंकण इलाके में यात्रियों को सुविधाओं के साथ व्यापार एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट न सिर्फ मुंबई बल्कि पूरे पश्चिमी भारत के हवाई यात्रियों को बड़ी राहत देगा।