प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 24 जनवरी को देश के हज़ारों युवाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है। 18वें रोज़गार मेले के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए 61,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र (Appointment Letters) सौंपे है। देशभर के 45 अलग-अलग स्थानों पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन बेहद खास है। आज ही के दिन "जन गण मन" को भारत के राष्ट्रगान और "वंदे मातरम" को भारत के राष्ट्रगीत के रूप में अपनाया गया था। ये बांटे गए नियुक्ति पत्र एक प्रकार से राष्ट्र निर्माण का निमंत्रण पत्र है। यह एक विकसित भारत की दिशा तय करने का संकल्प पत्र है।
इस अभियान के तहत चुने गए युवा देश के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में अपनी सेवाएं देंगे। इनमें गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय जैसे मंत्रालय और उच्च शिक्षा विभाग और वित्तीय सेवा विभाग जैसे विभाग शामिल है। इन भर्तियों से न केवल युवाओं को रोज़गार मिला है, बल्कि देश के अहम मंत्रालयों को नए व ऊर्जावान साथी भी मिले है। अब तक देश भर में आयोजित रोज़गार मेलों से करीब 11 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि, "रोज़गार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता के अनुरूप, रोज़गार मेला इस दृष्टिकोण को साकार रूप देने के उद्देश्य से शुरू की गई एक महत्वपूर्ण पहल है।”
मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत कई देशों के साथ व्यापार और आवागमन संबंधी समझौतों पर काम कर रहा है और कहा कि देश ने इंफ्रास्ट्रक्चर में अभूतपूर्व निवेश किया है। उन्होंने कहा, “आज भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है। हमारी सरकार का निरंतर प्रयास भारत के युवाओं के लिए देश और दुनिया भर में नए अवसर पैदा करना है। वर्तमान में, भारत सरकार कई देशों के साथ व्यापार और आवागमन संबंधी समझौतों पर हस्ताक्षर कर रही है। ये व्यापार समझौते भारत के युवाओं के लिए अनेक नए अवसर ला रहे है। हाल के समय में, भारत ने इंफ्रास्ट्रक्चर में अभूतपूर्व निवेश किया है। इससे निर्माण से संबंधित हर क्षेत्र में रोज़गार के व्यापक अवसर पैदा हुए है।” प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि, "तेज़ी से बदलती टेक्नोलॉजी के दौर में देश की ज़रूरतें और प्राथमिकताएं भी तेज़ी से बदल रही है। इस तेज़ बदलाव के साथ आपको खुद को भी अपग्रेड करना है। मुझे खुशी है कि इतने कम समय में करोड़ो लोग I-GoT के प्लेटफॉर्म से जुड़कर खुद को नए सिरे से एम्पावर कर रहे है।" उन्होंने देश के युवाओं को प्रेरित किया कि वो विकसित भारत के सपने को साकार करने में अपना योगदान दें।