जैश कमांडर का कबूलनामा- ऑपरेशन सिंदूर में तबाह हुआ आतंकी मसूद अजहर का परिवार

भारतीय वायुसेना के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के 9 ठिकानों को तबाह कर 100 आतंकियों को मार गिराया। मसूद अजहर के 10-14 परिवारजन, जिसमें बहन-जीजा शामिल, मारे गए। पहलगाम हमले (26 मृत) के जवाब में 7 मई को बहावलपुर मदरसे पर स्ट्राइक। पाकिस्तान के विरोधाभासी बयान जारी।

जैश कमांडर का कबूलनामा- ऑपरेशन सिंदूर में तबाह हुआ आतंकी मसूद अजहर का परिवार

ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए थे मसूद अजहर के परिवार के 14 लोग

Share:

Highlights

  • भारतीय वायुसेना के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के 9 ठिकानों को नष्ट किया, लगभग 100 आतंकी मारे गए।
  • पाक रक्षा मंत्री ने आतंकी न होने का दावा किया, बिलावल भुट्टो ने अफगानिस्तान में शरण की बात कही।
  • हमले के बाद मसूद ने पत्र में दुख जताया, अब पूरी तरह छिपा हुआ।

नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को बड़ी हानि पहुंचाई है। वहीं इस स्ट्राइक में संगठन के सरगना मसूद अजहर के परिवार के 14 सदस्य मारे जा चुके है, जिसमें उसकी बड़ी बहन और जीजा भी शामिल है। इस घटनाक्रम का खुलासा अजहर के करीबी  एवं जैश के उपदेश विंग प्रमुख मसूद इलियास कश्मीरी ने किया।

रैली में हुआ खुलासा :

खबरों का कहना है कि इलियास कश्मीरी ने पाकिस्तान में एक रैली के दौरान जानकारी दी थी कि 7 मई की रात भारतीय वायुसेना ने बहावलपुर स्थित मदरसे पर अटैक कर दिया। यह मदरसा मसूद अजहर का ही है एवं अटैक के वक़्त परिवार के कई सदस्य वहीं मौजूद थे। इलियास ने इस बारें में आगे कहा है कि, “परिवार के लोग सो रहे थे, तभी हमला हुआ और बेटे और बच्चे रेजा-रेजा हो गए, टुकड़ों में तक्सीम हो गए"। हमें समझना होगा कि हमने यह कुर्बानी क्यों दी।”

मसूद का दर्द और चुप्पी :

हमले के पश्चात मसूद अजहर ने एक पत्र जारी कर दिया था, जिसमें उसने लिखा—“अब मैं भी जीना नहीं चाहता।” पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अटैक में मसूद की बहन एवं जीजा की मौत की पुष्टि भी हो गई थी। तब से अजहर पूरी तरह अंडरग्राउंड हो चुका है और उसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई।

पाकिस्तान सरकार के विरोधाभासी बयान :

इस घटना के पश्चात भी पाक निरंतर आतंकवाद पर प्रश्न से बचता रहा। हाल ही में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया था कि उनकी धरती पर कोई आतंकी मौजूद नहीं है। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने बोला था कि मसूद अजहर जैसे आतंकी अफगानिस्तान में शरण ले पाएंगे। वहीं अफगान सरकार ने इस दावे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

क्यों चला ऑपरेशन सिंदूर :

ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि अप्रैल के अंतिम सप्ताह हफ्ते में सामने आई घटना से जुड़ी है। इतना ही नहीं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े प्याज आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों की क़त्ल कर दी थी। इसके पश्चात भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने का फैसला किया।

9 ठिकाने तबाह, 100 आतंकी ढेर :

खबरों की माने तो ऑपरेशन के अंतर्गत भारतीय वायुसेना ने पाक में मौजूद लश्कर और जैश के कुल 9 प्रमुख ठिकानों को नष्ट किया है। इसमें बहावलपुर का वह मदरसा भी शामिल था, जहां मसूद अजहर का परिवार ठहरा हुआ था। इस कार्रवाई में लगभग 100 आतंकी मारे गए। भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह ऑपरेशन अभी भी जारी है और आतंकवाद की जड़ें काटने के लिए सुरक्षा बल पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

भारत का सख्त संदेश : 

विशेषज्ञों का इस बारें में कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की आतंकवाद विरोधी रणनीति में एक बड़ा कदम है। इसने पाकिस्तान को यह स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा और निर्दोषों की जान लेने वाले आतंकियों को बख्शने के मूड में नहीं है।

रिलेटेड टॉपिक्स