दिल्ली के राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध अमृत उद्यान एक बार फिर आम नागरिकों के लिए अपने दरवाज़े खोलने जा रहा है। अगर आप भी प्रकृति प्रेमी हैं और तरह-तरह के फूलों के बीच अपना समय बिताना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की है। राष्ट्रपति सचिवालय के मुताबिक, इस साल अमृत उद्यान 3 फरवरी से 31 मार्च 2026 तक आम जनता के लिए खुला रहेगा। अमृत उद्यान में आप सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक घूम सकते हैं। ये इतना ध्यान रहे कि अंतिम एंट्री शाम 5.15 तक ही मिलेगी।
सप्ताह के 6 दिन ये खुला रहेगा, लेकिन हर सोमवार मेंटेनेंस के लिए इसे बंद रखा जाएगा। इसके अलावा 4 मार्च को भी होली होने के कारण अमृत उद्यान में प्रवेश नहीं मिल सकेगा। अच्छी बात ये है कि इस उद्यान में प्रवेश बिलकुल मुफ्त है। आम नागरिक इसे अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से बुकिंग कर सकते हैं। आप राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर जाकर अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं। जो लोग पहले से बुकिंग नहीं कर पाए, उनके लिए गेट नं. 35 के पास सेल्फ-सर्विस कियोस्क की सुविधा भी दी गई है।
सभी लोगों के लिए आगमन और प्रस्थान प्रेसिडेंट एस्टेट के गेट नंबर 35 से होगा, जो नॉर्थ एवेन्यू के पास स्थित है। लोगों की सुविधा के लिए, केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से गेट नंबर 35 तक हर 30 मिनट में सुबह 9.30 बजे से शाम 6.00 बजे के बीच शटल बस सर्विस मिलेगी। शटल बसों को 'अमृत उद्यान के लिए शटल सर्विस' बैनर से पहचाना जा सकेगा।
15 एकड़ में फैले इस खूबसूरत उद्यान में इस बार भी कई आकर्षण देखने को मिलेंगे। पिछली बार की तरह लोग इस बार भी बैबलिंग ब्रूक (Babbling Brook), सुंदर वॉटरफॉल और बच्चों के लिए विशेष तौर पर बनाई गई बाल वाटिका का आनंद ले सकेंगे। यहां का ट्यूलिप गार्डन और सर्कुलर गार्डन हमेशा की तरह दर्शकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेंगे। पर्यटक उद्यान के अंदर फोन, पर्स, हैंडबैग, पानी की बोतलें, बच्चों के दूध की बोतलें आदि जा सकते हैं। इनके अलावा, कोई भी दूसरी चीज़ अंदर ले जाने की इजाज़त नहीं होगी।