आखिर क्यों भारत के विरुद्ध बार-बार जहर उगल रहे असीम मुनीर

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दशहरे पर सर क्रीक में पाक की हिमाकत पर इतिहास-भूगोल बदलने की चेतावनी दी। जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाक को आतंकवाद रोकने या नक्शे से मिटाने का संदेश दिया। पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने 272वीं कोर कमांडर कॉन्फ्रेंस में त्वरित जवाब, फिटनेस और कश्मीर-गाजा समर्थन पर जोर दिया। सऊदी डिफेंस डील की सराहना।

आखिर क्यों भारत के विरुद्ध बार-बार जहर उगल रहे असीम मुनीर

अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे असीम मुनीर फिर उगला भारत के खिलाफ जहर

Share:

Highlights

  • राजनाथ और द्विवेदी की चेतावनियों से पाक सेना में बढ़ा डर।
  • पाक आर्मी चीफ ने हर हमले का तुरंत जवाब, फिटनेस, अनुशासन और युद्ध-तैयारी पर दिया जोर।
  • आसिम मुनीर ने रावलपिंडी में बुलाई 272वीं कोर कमांडर कॉन्फ्रेंस।

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने दशहरे पर पाक को जो सख्त संदेश भेजा था, उन्होंने पड़ोसी मुल्क में हंगामा मचा दिया। वहीं पूरे पाक में डर का मौहाल और भी बढ़ गया है, अब पाक आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने कोर कमांडर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने अपनी सेना को तैयार रहने एवं फिटनेस का खास ख्याल रखने का भी आदेश दिया है। बुधवार यानी  8 अक्टूबर, 2025 को रावलपिंडी में जनरल हेडक्वार्टर में आसिम मुनीर ने सेनाओं के साथ 272वीं कोर कमांडर कॉन्फ्रेंस में भी हिस्सा लिया।

खबरों का कहना है कि राजनाथ सिंह एवं जनरल उपेंद्र द्विवेदी की चेतावनी से पाक सेना में डर का माहौल है एवं बैठक में भी आसिम मुनीर ने इस पर चिंता व्यक्त की है। आसिम मुनीर ने एक बार फिर गीदड़ धमकी दी एवं कहा है कि पाक हर अटैक का जवाब देने के लिए तैयार है।

आसिम मुनीर ने सेना को दिए आदेश : 

इस बारें में उन्होंने कहा है कि 'हम यह साफ करना चाहते है कि हर अटैक का त्वरित और आक्रामक तरीके से उत्तर दिया है। यदि कोई हमला होता है तो हमारी सेना उसका मजबूती एवं अधिक दृढ़ता के साथ जवाब उत्तर देगी।' आसिम मुनीर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि  पाक की आर्मी हर तरह से सक्षम है। आसिम मुनीर ने अपने फौजियों से सेहत पर ध्यान देने की बात कही है। उन्होंने सेना को हर वक़्त अनुशासन बनाए रखने, फिजिकल फिटनेस पर ध्यान देने एवं हर समय तैयार रहने का आदेश भी दिया है। 

खबरों का कहना है कि आसिम मुनीर अब भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है, उन्होंने कॉन्फ्रेंस में भी कश्मीर का मामला भी उठा दिया है  एवं ये भी कहा है कि पाक कश्मीरी लोगों के साथ है। उन्होंने गाजा की भी बात की और तत्काल युद्धविराम और वहां के लोगों को मानवीय सहायता पहुंचाने का आग्रह किया।

वहीं कॉन्फ्रेंस में कमांडर्स ने पाक एवं सऊदी अरब के मध्य हाल ही में हुई डिफेंस डील की भी तारीफ की एवं ये कहा है कि यह डील सीमा के इलाकों में सुरक्षा साझेदारी को और भी ज्यादा मजबूती प्रदान करेगी एवं आपसी रक्षा हितों को बढ़ावा देने में सहायता करने में अहम रोल अदा करेगी।

राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने दी पाक को कड़ी चेतावनी ?

खबरों की माने तो 2 अक्टूबर 2025 को दशहरा के दिन राजनाथ सिंह ने पाक को सख्त संदेश भी दे डाला है कि अगर सर क्रीक पर कोई भी हिमाकत करने का प्रयास किया तो पाक का इतिहास एवं भूगोल बदल देंगे। इतना ही नहीं गुजरात के भुज में एक सैन्य अड्डे पर जवानों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाक को पहले भी चेतावनी दी थी।

राजनाथ सिंह ने इस बारें में कहा है कि, 'भारत ने बातचीत के माध्यम से सर क्रीक के मामले को कई बार सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन पाक की मंशा स्पष्ट नहीं है। सर क्रीक के पास उसके बुनियादी ढांचे के हालिया विस्तार से उसकी मंशा साफ़ साफ़ दिखाई देती है। उन्होंने इस बारें में ये भी कहा है कि सर क्रीक सेक्टर में पाक के किसी भी दुस्साहस का निर्णायक जवाब दिया जाने वाला है और ये जवाब इतना कड़ा होगा कि यह पाक का इतिहास एवं भूगोल दोनों बदल जाएगा। '

रक्षा मंत्री ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा था कि वर्ष 1965 के युद्ध में इंडियन आर्मी ने दिखाया था को वह लाहौर तक पहुंचने में सक्षम है इसलिए 2025 में उसे याद रखना चाहिए कि कराची जाने का एक रास्ता इसी खाड़ी से होकर जाता है। सर क्रीक 96 किलोमीटर लंबी दलदली जमीन है, जो भारत के गुजरात एवं पाक के सिंध प्रांत के मध्य बसा हुआ है।

वहीं बीते दिनों यानि 3 अक्टूबर को जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भी आतंकवाद को पालने-पोसने वाले पाक को चेतावनी दी थी और कहा था कि यदि वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो दुनिया के नक्शे से उसका नामो-निशान गायब कर दिया जाएगा।

रिलेटेड टॉपिक्स