मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने 75 लाख महिलाओं के खाते में भेजे 10-10 हजार

बिहार में सीएम महिला रोजगार योजना के तहत 75 लाख महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर की गई। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्घाटन किया। योजना में 2 लाख रुपये तक की सहायता मिलेगी। सास-बहू दोनों को लाभ संभव। 1 करोड़ से अधिक आवेदन।

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने 75 लाख महिलाओं के खाते में भेजे 10-10 हजार

अब बिहार की हर महिला शुरू कर सकेगी स्वयं का रोजगार

Share:

Highlights

  • बिहार की महिलाओं के खातों में स्वरोजगार के लिए डाले गए पहली किस्त के 10,000 रुपये।
  • स्वरोजगार के लिए 1 करोड़ से अधिक महिलाओं ने फॉर्म भरे।
  • एक परिवार से एक महिला को लाभ, सास-बहू दोनों पात्र।

पटना : बिहार में विधानसभा चुनावों से पहले योजनाओं की झड़ी लग चुकी है। इन्हीं में से एक है सीएम महिला रोजगार योजना। इस योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं के खाते में रोजगार शुरू करने के लिए पहली किस्त के रूप में 10-10 हजार रुपये भेज दिए गए है। पीएम नरेंद्र मोदी ने 75 लाख मह‍िलाओं के अकाउंट में 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर किए है। वह वीड‍ियो कॉन्‍फ्रेंस‍िंंग के जरिए जुड़े हुए थे। इन पैसों से महिलाएं अपना खुद का रोजगार शुरू करना चाहती है तो कर सकती है। इतना ही नहीं सीएम महिला रोजगार योजना के अंतर्गत आगे चलकर 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी बिहार सरकार से मिलेगी। खबरों का कहना है कि इस योजना के लिए 1 करोड़ से अधिक महिलाओं ने फॉर्म भी भर दिए है। 

सीएम महिला रोजगार योजना के लिए जरुरी होंगे ये कागज :

इतना ही नहीं आवेदन फॉर्म बिहार के स्थायी पते वाला आधार कार्ड, बैंक पासबुक की कॉपी (जिसमें IFSC Code और ब्रांच का नाम हो), पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ,मोबाइल नंबर,सादे कागज पर हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी, जीविका समूह से जुड़ने के लिए आवेदन फॉर्मग्राम संगठन की ओर से परिवार की जानकारी वाला फॉर्म जो काम शुरू करना है, उसकी पूर्ण रूप से जानकारी दी गई हो।

सीएम महिला रोजगार योजना: सास और बहू को किस तरह मिलेंगे पैसे 

खबरों का कहना है कि सीएम महिला रोजगार योजना की गाइडलाइंस के मुताबिक एक परिवार से एक ही महिला को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। हालांकि परिवार की परिभाषा में स्पष्ट किया गया है कि पति-पत्नी एवं अविवाहित बच्चों को ही एक परिवार कहा जा रहा है। ऐसे में शादीशुदा बेटे को अलग परिवार माना जाने वाला है। मतलब भले ही एक छत के नीचे रहने वाली सास एवं बहू दोनों को इस योजना का लाभ मिल सकता है।

कब शुरू हुई मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना :

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं में स्वरोजगार को प्रेरित करने के लिए 29 अगस्त, 2025 को सीएम  महिला रोजगार योजना की योजना का एलान कर दिया है। इसके पश्चात इसकी नोटिफिकेशन जारी हुई और फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सीएम नीतीश ने बोला था कि महिलाओं के खाते में सितंबर में ही पैसा आएगा एवं आज 26 सितंबर को 75 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये भेजे जा चुके है।

रिलेटेड टॉपिक्स