भीषण सड़क हादसे में पूर्व गृहमंत्री की बेटी समेत 3 लोगों की मौत, एक घायल

इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में हुए एक भीषण सड़क हादसे में मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और राजपुर से विधायक बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा समेत 3 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य युवती भी घायल हो गई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

भीषण सड़क हादसे में पूर्व गृहमंत्री की बेटी समेत 3 लोगों की मौत, एक घायल

कोहरा अधिक होने या कार की स्पीड तेज होने से चालक ट्रक को नहीं देख पाया।

Share:

Highlights

  • भीषण सड़क हादसे में मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और विधायक बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा समेत 3 लोगों की मौत हो गई।
  • तेज़ रफ्तार कार पीछे से एक ट्रक में जा घुसी, इस टक्कर में कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
  • फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस घटना से जुड़े सबूतों की जांच कर रही है।

इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में हुए एक भीषण सड़क हादसे में मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और राजपुर से विधायक बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा समेत 3 लोगों की मौत हो गई। ये दुर्घटना आज तड़के रालामंडल बायपास पर घटित हुई, जब प्रेरणा अपने मित्रों के साथ कार में सवार होकर लौट रही थी। बताया जा रहा है कि सभी लोग किसी पार्टी से वापस आ रहे थे। जानकारी के मुताबिक, उनकी तेज़ रफ्तार कार पीछे से एक ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भयावह थी कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

इस दुःखद हादसे में प्रेरणा के अलावा उनके साथी प्रखर कासलीवाल और मन/मान संधू की भी मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य युवती भी घायल हो गई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। काफी मुश्किलों के बाद कटर की सहायता से कार के हिस्सों को काटकर शवों को बाहर निकाला गया।

शुरूआती जांच में अनुमान है कि कोहरा अधिक होने या कार की स्पीड तेज़ होने से चालक ट्रक को नहीं देख पाया और ये भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो चुका है और उसकी तलाश जारी है। हादसे की सूचना मिलने के बाद बाला बच्चन के परिवार और समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई है। फ़िलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों की जाँच कर रही है।

रिलेटेड टॉपिक्स