महिला क्रिकेट की दुनिया में एक ऐतिहासिक और रोमांचक पल आने वाला है। आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का 13वां एडिशन 30 सितंबर से शुरू होकर 2 नवंबर तक खेला जाने वाला है। इस बार भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे। खास बात यह है कि भारत चौथी बार इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी कर रहा है। कुल 34 दिनों तक चलने वाले इस महाकुंभ में 8 टीमें भाग लेंगी और कुल 31 मुकाबले खेले जाने वाले है। भारत चौथी बार इस आयोजन की मेजबानी करता हुआ दिखाई देने वाला है।
कौन-कौन सी टीमें होंगी शामिल :
मेजबान भारत को सीधे एंट्री दे दी गई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका एवं साउथ अफ्रीका ने महिला चैंपियनशिप रैंकिंग के टॉप-5 से क्वालीफाई किया गया। इसी के साथ साथ, पाक एवं बांग्लादेश ने लाहौर में हुए क्वालीफायर के जरिए टूर्नामेंट में स्थान बनाया है। मुकाबले राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में होने वाले है, जिसमें हर टीम सात मैच खेलेगी और अंक तालिका की शीर्ष-4 टीमें सेमीफाइनल में जाने वाली है।
कहां होंगे मुकाबले :
खबरों का कहना है कि भारत में नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम, गुवाहाटी का एसीए स्टेडियम, इंदौर का होलकर स्टेडियम एवं विशाखापत्तनम का एसीए-वीडीसीए स्टेडियम मेजबानी करेंगे। वहीं श्रीलंका में मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। फाइनल मैच 2 नवंबर को होगा। अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल या फाइनल में क्वालीफाई करता है तो खिताबी मुकाबला कोलंबो में होगा, अन्यथा नवी मुंबई में भी खेला जाने वाला है।
शुरुआती मुकाबले :
वहीं बात की जाए टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच के बारें में तो ये 30 सितंबर को गुवाहाटी में भारत और श्रीलंका के मध्य होगा। मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच 1 अक्टूबर को इंदौर में न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेलेगा। इंग्लैंड का अभियान 3 अक्टूबर को गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध शुरू होगा। कोलंबो पाकिस्तान के 7 ग्रुप मैचों का गवाह बनेगा, जिसमें भारत बनाम पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मुकाबला भी शामिल है। सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होने वाले है, केवल 26 अक्टूबर को होने वाले न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड मैच के, जो सुबह 11 बजे खेला जाने वाला है।
पहली बार केवल महिला अधिकारी :
इस बार का वर्ल्ड कप खास इसलिए भी होगा क्योंकि पूरे टूर्नामेंट का संचालन केवल महिला मैच अधिकारियों के पैनल द्वारा किया जाने वाला है। ICC ने 9 देशों से 4 महिला मैच रेफरी एवं 14 महिला अंपायरों का चयन भी कर लिया है। इनमें भारत की जी एस लक्ष्मी, एन जनानी, वृंदा राठी और गायत्री वेणुगोपालन भी शामिल हैं। इतना ही नहीं न्यूज़ीलैंड की ट्रूडी एंडरसन, साउथ अफ्रीका की शांद्रे फ़्रिट्ज और श्रीलंका की मिशेल परेरा जैसी नामचीन रेफरी भी पैनल का भाग हो सकती है।
वहीं भारतीय टीम अपने घरेलू दर्शकों के सामने खिताब जीतने के लक्ष्य से मैदान में उतरने वाली है। वहीं मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर दबदबा कायम करने का प्रयास करेंगे। इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका जैसी टीमें भी खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं।