फिलीपींस में बीते मंगलवार यानि 30 सितंबर 2025 को 6.9 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसने देश के कई क्षेत्रों में भारी तबाही मचा दी है। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक 60 लोगों की जान चली गई है जबकि दर्जनों लोग जख्मी हो गए है। कई पुराने भवन और इमारतें भूकंप के तेज झटकों से पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है, जिससे कई लोग मलबे में दब गए।
दोपहर बाद आया भूकंप :
स्थानीय समयानुसार दोपहर के पश्चात आए इस भूकंप के तेज झटकों से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बढ़ गया है। लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। झटके इतने जबरदस्त थे कि कई स्थानों पर बिजली और संचार सेवाएं भी बाधित हो चुकी है।
राहत एवं बचाव अभियान :
फिलीपींस के आपदा प्रबंधन विभाग ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बचाव दल लगातार मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुटे हैं। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीमें उनका इलाज कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि कई लोग अब भी लापता हैं। एक वरिष्ठ आपदा प्रबंधन अधिकारी ने जानकारी दी है कि, “6.9 तीव्रता का यह भूकंप बहुत घातक साबित हुआ है। हम बचाव कार्यों को तेज कर रहे हैं, लेकिन बिजली और नेटवर्क बाधित होने से दिक्कतें आ रही हैं।”
क्यों अक्सर आते हैं भूकंप? :
खबरों का कहना है कि फिलीपींस प्रशांत महासागर के 'रिंग ऑफ फायर' पर स्थित है, जहां टेक्टोनिक प्लेटों की हलचल निंरतर भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट की वजह से बनती रहती है। यही वजह है कि यहां भूकंप का खतरा हमेशा बना रहता है।
पुराने हादसे भी दिलाते हैं डर :
फिलीपींस में इससे पहले भी कई बड़े भूकंप आ चुके हैं। साल 2013 में आए बोहोल भूकंप (7.2 तीव्रता) में सैकड़ों लोगों की मौत हुई थी। ताजा भूकंप ने एक बार फिर देश को गहरे सदमे और संकट में डाल दिया है।