बिस्किट के पैकेट पर चिपकाया पाकिस्तानी गुब्बारा, हिन्दू संगठनों में आक्रोश

बिस्किट पैकेट्स के साथ पाकिस्तानी झंडे व '14 अगस्त जश्ने आजादी' लिखे गुब्बारे मिलने से हड़कंप। बच्चों ने फुलाए तो खुलासा; स्थानीय आक्रोशित। पुलिस ने दुकान से सामान जब्त कर MP आलोट में सप्लायर गिरफ्तार किया। हिंदू संगठनों ने सख्त कार्रवाई की मांग।

बिस्किट के पैकेट पर चिपकाया पाकिस्तानी गुब्बारा, हिन्दू संगठनों में आक्रोश

बिस्किट के पैकेट पर गुब्बारे मिलने से हिंदू संगठनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

Share:

Highlights

  • उन्हेल नागेश्वर में बिस्किट पैकेट्स के साथ पाकिस्तानी झंडे और '14 अगस्त जश्ने आजादी' लिखे गुब्बारे मिले।
  • MP के आलोट में सप्लायर की तलाश कर रही पुलिस।
  • पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से देशभक्ति और एकता पर खतरे की चिंता।

झालावाड़ : राजस्थान के झालावाड़ से एक चौका देने वाली खबर सुनने के लिए मिली है। यहां दुकानों पर बिक रहे बिस्किट पैकेट्स के साथ पाकिस्तानी झंडे एवं  ’14 अगस्त जश्ने आजादी’  लिखा हुआ गुब्बारा मिलने से हड़कंप का माहौल पैदा हो गया। बच्चों के हाथों में ये गुब्बारे देखकर लोगों में आक्रोश और भी ज्यादा बढ़ गया है। इस मामले की पूरी सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दुकान से सभी बिस्किट पैकेट और गुब्बारों को कब्जे में कर लिया। केस में पुलिस बिस्किट सप्लायर की तलाश में लगी हुई है।

खबरों का कहना है कि केस जिले के गंगधार के उन्हेल नागेश्वर का है। उन्हेल नागेश्वर में आलोट रोड पर एक किराने की दुकान से एक व्यक्ति ने अपने बच्चों के लिए बिस्कुट ख़रीदे। इसके पश्चात वो उसे लेकर घर चल दिया। जब बच्चों ने बिस्कुट के ऊपर टेप से चुपके गुब्बारे फुलाया तो उस पर पाक का झंडा एवं 14 अगस्त आजादी लिखा हुआ था। ठीक इसके पश्चात घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को भी दे दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस पर पुलिस ने दुकानदार का पूरा सामान अपने कब्जे में कर लिया है। पुलिस सप्लायर की तलाश में MP के आलोट में पहुंच चुकी है।

जांच में लगी पुलिस : 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पुलिस टीम फिलहाल केस में आगे की कार्रवाई में लगी हुई है। हेड कांस्टेबल गोवर्धन ने इस बारें में जानकारी दी है कि वो टीम के साथ एमपी के आलोट  पहुंच गए है। यहां माल सप्लाई करने वाले व्यापारी को खोजा जा रहा है। उसके पकड़ में आने के पश्चात पूरा मामला सामने आ जाएगा। केस की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठन ने भी इसका विरोध भी व्यक्त किया है  एवं आरोपियों के विरुद्ध शख्त से शख्त कार्रवाई करने की अपील की है।

स्थानीय लोगों में बढ़ रहा आक्रोश : 

स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर अपना आक्रोश में दिखाई दिए है। उनका इस बारें में कहना है कि बच्चों एवं युवाओं के हाथों में पाक झंडे वाले गुब्बारे एवं बिस्किट जैसी चीजें समाज एवं देशभक्ति के लिए खतरा और भी ज्यादा बढ़ा सकती है। लोगों का इस बारें में कहना है कि ऐसी चीजें युवाओं के मन में गलत दिशा में ले सकती हैं और देश की एकता एवं अखंडता को प्रभावित करेगी।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस केस में तुरंत कार्रवाई की है और पूरे क्षेत्र में निगरानी और भी ज्यादा कड़ी कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने इस बारें में कहा है कि इस केस में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी एवं  जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाने वाली है। पुलिस ने दुकानदारों को भी चेतावनी दी है कि वे भविष्य में ऐसी संवेदनशील और देश विरोधी सामग्री की बिक्री बिलकुल भी न करें।

रिलेटेड टॉपिक्स