डच कंपनी भी हुई पीएम मोदी की मुरीद, कहा- 'मोदी से कुछ सीखें यूरोप के नेता...'

डच कंपनी ASML ने पीएम नरेंद्र मोदी के बिजनेस-फ्रेंडली रवैये की तारीफ की। CEO क्रिस्टोफ फूक्वे ने पीएम से मुलाकात की, जहां मोदी ने फीडबैक मांगा। ASML ने यूरोपीय नेताओं को मोदी से सीखने की सलाह दी। भारत में सेमीकंडक्टर क्रांति की तैयारी जोरों पर है।

डच कंपनी भी हुई पीएम मोदी की मुरीद, कहा- 'मोदी से कुछ सीखें यूरोप के नेता...'

डच कंपनी ASML ने पीएम की तारीफों के बांधे पुल

Share:

Highlights

  • डच सेमीकंडक्टर कंपनी ASML ने की प्रधानमंत्री मोदी के बिजनेस-फ्रेंडली रवैये की सराहना।
  • ASML के CEO क्रिस्टोफ फूक्वे ने पीएम मोदी से 2 घंटे की बैठक में मांगा फीडबैक।
  • भारत में 'मेड-इन-इंडिया' चिप विक्रम विकसित, जो साल के अंत तक बाजार में होगी लॉन्च।

नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी के खुले एवं बिजनेस-फ्रेंडली रवैये की डच सेमीकंडक्टर कंपनी ASML ने जमकर तारीफ करते हुए दिखाई दिए। वहीं कंपनी के CEO क्रिस्टोफ फूक्वे ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तकरीबन 2 घंटे मुलाकात की। इसके पश्चात ASML के एक्जीक्यूटिव फ्रैंक हीम्सकेर्क ने कहा है कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ बात सुनी ही , बल्कि कंपनी से फीडबैक की मांग की। इस बारें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आप बहुत फ्रेंडली हैं, बताइए हम क्या बेहतर कर सकते हैं।'

यूरोपियन यूनियन नेताओं के साथ तुलना : 

ब्रुसेल्स में एक बिजनेस समिट के बीच जब हीम्सकेर्क से इस बारें में सवाल किया गया कि क्या उनकी कंपनी को यूरोपीय संघ के बड़े नेताओं से आसानी से मीटिंग हो जाती, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में ये भी कहा है कि  'व्हाइट हाउस में किसी सीनियर अफसर से मिलना, किसी यूरोपीय कमिश्नर से मिलने से आसान है।' उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि यूरोप के नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीख लेनी चाहिए, क्योंकि 'नेताओं को उन कंपनियों के साथ बैठना चाहिए जो निवेश कर रही हैं।'

फ्रेंच AI कंपनी के साथ डील करने की तैयारी :

खबरों का कहना है कि ASML के हाल ही में फ्रांस की AI कंपनी Mistral के किए हुए 1.3 अरब यूरो के सौदे पर कहा है कि यह साझेदारी भू-राजनीति के कारण से नहीं, बल्कि इसलिए हुई है क्योंकि मिस्त्राल का फोकस इंडस्ट्रियल AI पर बेहद ही मजबूती से काम कर रहे है।

भारत में सेमीकंडक्टर क्रांति की हो रही तैयारी : 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ASML की यह सराहना ऐसे वक़्त पर कि गई है जब भारत सेमीकंडक्टर इलाके में क्रांति के मुहाने पर खड़ा है। इतना ही नहीं अगस्त में पीएम नरेंद्र मोदी को पहला ‘मेड-इन-इंडिया’ चिप विक्रम को दिखाया, इसे ISRO की सेमीकंडक्टर लैबोरेटरी के द्वारा विकसित किया है। स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि यह चिप इस वर्ष के अंत तक बाजार में पेश कर दिया जाएगा।

रिलेटेड टॉपिक्स