नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप इस समय तेजी से वायरल हो रही है, इस वीडियो में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की कर्मचारी अनुराधा वर्मा एक आर्मी जवान से कॉल पर बहुत अभद्र भाषा में बात करती हुई सुनाई दे रही है। दरअसल ये मामला लोन से जुड़ी वार्तालाप का है, लेकिन जिस तरह से महिला ने सैनिक की नौकरी, शिक्षा एवं यहां तक कि सेना का मजाक भी उड़ाती हुई सुनाई दे रही है, उसने हर किसी को हैरान और नाराज कर डाला। खबरों का कहना है कि ये मामला मुंबई का है।
जवान से क्यों की बदसलूकी? :
वीडियो क्लिप में बैंक कर्मचारी कहती हुई सुनाई दे रही है, “यदि तुम पढ़े-लिखे होते तो किसी अच्छी कंपनी में काम कर रहे होते, बॉर्डर पर नहीं भेजे जाते। इतना ही नहीं इसलिए तुम्हारे बच्चे विकलांग जन्म लेते है एवं तुम जैसे लोग शहीद हो जाते हैं।” खबरों का कहना है कि इतना ही नहीं, उसने जवान पर कर्ज लेने और वक़्त पर पैसा न लौटाने का भी ताना मारा था। जैसे ही यह ऑडियो क्लिप एक्स (Twitter) पर आई, जिसकी वजह से लोग गुस्से में आ गए। वहीं एक यूजर ने लिखते हुए कहा है कि, “कैसे कोई डिफेंस पर्सनल से ऐसे बात कर सकता है? HDFC बैंक को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।” दूसरे ने इस बारें में कहा है कि, “शर्म आनी चाहिए ऐसी लड़की एवं उसके परिवार को। बैंक ने ऐसे लोगों को नौकरी दी है, यह सबसे बड़ी गलती है।”
आखिर इस बयान पर क्या बोला बैंक :
खबरों की माने तो एक पत्रकार द्वारा पोस्ट किए इस ऑडियो क्लिप पर HDFC बैंक केयर्स ने एक स्टेटमेंट दे दिया है। इस पोस्ट के जवाब में बैंक ने लिखते हुए कहा है कि, "हाय! हम स्पष्ट करना चाह रहे है कि ऑडियो क्लिप में जो महिला है, वह बैंक की कर्मचारी नहीं है। ऑडियो क्लिप में दिखाया गया व्यवहार न तो स्वीकार्य है और न ही यह HDFC बैंक के मूल्यों को दर्शाता है।"
बैंक का बयान? :
खबरों का कहना है कि एक पत्रकार द्वारा पोस्ट किए इस ऑडियो क्लिप पर HDFC बैंक केयर्स ने एक स्टेटमेंट दे दिया है। इस पोस्ट के जवाब में बैंक ने बयान जारी करते हुए कहा है कि, "हाय! हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि ऑडियो क्लिप में जो महिला है, वह बैंक की कर्मचारी नहीं है। ऑडियो क्लिप में दिखाया गया व्यवहार न तो स्वीकार्य है और न ही यह HDFC बैंक के मूल्यों को दर्शा रहा है।"