बालाघाट : बालाघाट के बैहर थाना इलाके से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसे देखने के बाद हर कोई सहम कर रह गया। दरअसल ग्राम आमगांव के चौक पर एक सिरफिरे आशिक ने एक युवती की गला रेतकर निर्मम क़त्ल कर दिया। ये घटना मंगलवार यानि आज 11 नवंबर 2025 की सुबह लगभग 10 बजे की बताई जा रही है। वहीं मृत युवती की पहचान शीतल भंडारकर निवासी आमगांव (22) के रूप में गई है। शीतल भंडारकर बैहर में स्तिथ एक इलेक्ट्रानिक दुकान में काम करती थी। हमेशा की तरह ही आज यानि मंगलवार की सुबह घर से बैहर जाने के लिए चौराहे के पास बस की प्रतीक्षा कर रही थी।
उसी समय शराब के नशे में धुत युवक वहां पहुंचा और युवती से कुछ देर वार्तालाप करने के पश्चात पास रखे चाकू से अचानक युवती के शरीर पर लगातार वार करना शुरू कर दिया। गला रेतकर कत्ल करने के पश्चात आरोपित युवती के सिर को अपनी गोद में रखकर बेहोश हो गया। इस घटना में मानवता को शर्मसार कर देने वाला दृश्य भी दिखाई दिया। जिस समय आरोपित युवती को मौत के घाट उतार रहा था, तब कुछ लोग इसका वीडियो बनाने में लगे हुए थे। उसे रोकने या युवती को उसके चंगुल से छुड़ाने का प्रयास किसी ने भी नहीं किया।
स्थानीय लोगों की जानकारी पर बैहर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बेसुध पड़े आरोपित को हिरासत में ले लिया। जानकारी मिली है कि आरोपित ने युवती का कत्ल करने के पश्चात खुद को भी घायल किया है, जिसे बैहर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है।
इतना ही नहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए बैहर हॉस्पिटल भेजा गया है। इस वारदात के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्शकांत शुक्ला ने जानकारी दी है कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ दिखाई दे रहा था। जहां सिरफिरे प्रेमी ने युवती का निर्ममता से कत्ल कर दिया। आरोपित पुलिस की हिरासत में है, उससे पूछताछ की जा रही है।