हापुड़: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर क़त्ल किए जाने का केस सुनने के लिए मिला है. ये कहा जा रहा है कि परचून की दुकान पर काम करने वाले शख्स का उसके ही गांव के दो युवकों से विवाद हुआ था. इसके पश्चात जमकर हुई मारपीट में दुकानदार को बहुत ही ज्यादा गंभीर चोटें आई है. जिस पर उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बीच रास्ते में ही उसकी जान चली गई. पुलिस नेमरने वाले युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वहीं घटना के पश्चात लोगों में आक्रोश है, घटना स्थल पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
खबरों का कहना है कि जिले के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली इलाके के गांव अठसैनी में रहने वाले संजय आयु 45 साल पुत्र हरपाल की गांव में ही परचून की दुकान है. संजय का दुकान के सामान के लेनदेन को लेकर गांव के ही दो युवकों के साथ विवाद हुआ है. विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों युवकों ने संजय की बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. जिसमें दुकानदार संजय गंभीर रूप से जख्मी हो गया. संजय को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया, जहां बीच रास्ते में ही संजय की जान चली गई.
दुकानदार की मौत के बाद परिवार में आक्रोश :
वहीं परचून दुकानदार की मृत्यु के पश्चात गांव में कत्ल की जानकारी से ग्रामीणों और परिवारजनों में आक्रोश और भी ज्यादा बढ़ गया. वहीं, जानकारी मिलते ही थाना पुलिस सहित उच्चाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये. आनन-फानन में गांव में भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिए गए. पुलिस ने मृतक दुकानदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे केस की जांच-पड़ताल करना शुरू कर दी.
मामले पर पुलिस ने क्या कहा? :
वहीं, इस केस पर हापुड़ ASP विनीत भटनागर ने जानकारी दी है कि आज सुबह गांव अठसैनी में 2 पक्षों में किसी बात को लेकर के विवाद हो गया था. वजह अब तक स्पष्ट नहीं है. अब कहा जा रहा है कि कुछ देर बाद इनकी सीने में पेन उठा तो डॉक्टर को दिखाया गया लेकिन जब यहां ठीक नहीं हुए तो उनको गढ़ लेकर जा रहे थे. रास्ते में ही उनकी जान चली गई. तहरीर आने पर जरुरी कार्रवाई की जाने वाली है.