नई दिल्ली : प्रत्येक माह की तरह नवंबर में कई वित्तीय परिवर्तन देखने के लिए मिलेंगे, जो सीधे आपके मंथली खर्च को प्रभावित कर सकते है। नवंबर माह के बीच LPG से लेकर आधार तक के नियम में परिवर्तन किए गए है। इसके साथ साथ नए GST स्लैब और कार्ड शुल्क तक... नवंबर में परिवर्तन होंगे। तो चलिए जानते हैं कि आज यानी 1 नवंबर से क्या परिवर्तन होंगे एवं आपकी जेब कैसे प्रभावित हो सकती है।
LPG के दामों में हुआ परिवर्तन :
IOCL के अनुसार, आज से 19 किलो वाले LPG सलेंडर के दाम में परिवर्तन देखने के लिए मिला है। कमर्शियल सिलेंडर के दाम 5 रुपये कम किए गए है। 19 KG वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1590.50 रुपये हो गई है। हालांकि रसोई गैस सिलेंडर के दाम में किसी भी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। आखिरी बार यह परिवर्तन अप्रैल में ही किया गया था।
आधार अपडेट के लिए नहीं लगेगा कोई चार्ज :
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने बच्चों के आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट के लिए लगने वाले 125 रुपये का शुल्क माफ किया है। यह चार्ज 1 वर्ष तक माफ रहने वाला है। वहीं वयस्कों के लिए नाम, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस या मोबाइल नंबर जैसी डिटेल अपडेट करने की कॉस्ट 75 रुपये है, जबकि फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन जैसे बायोमेट्रिक अपडेट की लागत 125 रुपये मात्र होगी। इसके साथ साथ अब आप बिना कोई सहायक दस्तावेज जमा किए भी अपना आधार पता, जन्मतिथि या नाम ऑनलाइन अपडेट कर पाएंगे। यह नियम आज से लागू कर दिया गया है।
बैंक नॉमिननेशन को लेकर आई नई खबर :
प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 नवंबर से बैंक ग्राहकों को एक खाते, लॉकर या सुरक्षित चीजों के लिए अधिकतम 4 लोगों को नामांकित करने की मंजूरी देंगे। इस नए नियम का लक्ष्य इमरजेंसी में परिवारों के लिए धनराशि तक पहुंच को सरल बनाना एवं स्वामित्व संबंधी विवादों से दूर रहना है। इतना ही नहीं ग्राहकों के लिए नामांकित व्यक्ति जोड़ने या परिवर्तन की प्रक्रिया को भी आसान बनाया गया है।
जीएसटी स्लैब हुए लागू :
1 नवंबर यानि आज से सरकार ने कुछ वस्तुओं के लिए विशेष दर के साथ नई 2-स्लैब GST सिस्टम लागू कर दिया है। पहले 4 GST स्लैब 5%, 12%, 18% एवं 28% था, लेकिन अब 12% और 28% की स्लैब को हटाया जा चुका है। लग्जरी और हानिकारक वस्तुओं पर 40 प्रतिशत GST लागू कर दिया गया है। इस कदम का उद्देश्य भारत के इनडायरेक्ट टैक्स इंफ्रा को और भी सरल बना दिया है।
NPS से UPS की अंतिम तारिख बढ़ी :
राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) से यूनिफाइड पेंशन योजना (UPS) में शिफ्ट होने के इच्छुक केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के पास अब यह प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए 30 नवंबर तक का वक्त प्रदान किया गया है। विस्तार से कर्मचारियों को समीक्षा करने और बदलाव करने के लिए और अधिक समय दिया गया है।
पेंशनर्स द्वारा लाइफ सर्टिफिकेट को जमा करें :
सभी रिटायर्ड केंद्रीय एवं राज्य सरकार के कर्मचारियों को नवंबर के अंत तक अपना सालाना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना पड़ेगा। यह उनकी बैंक ब्रांच में या जीवन प्रमाण पोर्टल के जरिए ऑनलाइन कर पाएंगे। समय सीमा चुकने से पेंशन पेमेंट में देरी हो जाएगी।
SBI कार्ड होल्डर्स के लिए नए नियम लागू :
1 नवंबर से SBI कार्ड यूजर्स को मोबिक्विक एवं क्रेड जैसे थर्ड पार्टी ऐप के जरिए किए गए शिक्षा-संबंधी भुगतान पर 1% शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त, SBI कार्ड का इस्तेमाल करके डिजिटल वॉलेट में 1,000 रुपये से अधिक राशि डालने पर भी 1% शुल्क लगाया जाएगा।