गुवाहाटी। असम में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ, सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 20507 हाथियों के झुंड से टकरा गई। जिस कारण इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन में सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं है। लेकिन घटना में 8 हाथियों की मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है की हाथियों के झुंड को देख लोको पायलट ने आपातकालीन ब्रेक लगाया। लेकिन लेकिन तेज रफ्तार के कारण ट्रेन हाथियों के झुंड से टकरा गई और एक बड़ा हादसा हो गया।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि घटना में ट्रेन के पांच डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए। हालांकि यात्रियों को कोई चोट नहीं आई। यह दुर्घटना लगभग 2.17 बजे हुई। बता दे की रेल हादसा पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के लुमडिंग डिवीजन में हुआ। पटरियों पर हाथियों के शव होने के कारण असम और पूर्वोत्तर के अन्य हिस्सों रेल सेवाएं बाधित है। वहीं इस घटना में हाथी का छोटा बच्चा घायल हुआ है, जसका उपचार किया जा रहा है। सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आया और दुर्घटना राहत ट्रेनें तुरंत मौके पर भेजी गई।
इस रेल लाइन से गुजरने वाली ट्रेनों को यूपी लाइन से डायवर्ट किया गया है। रेलवे विभाग द्वारा रेल लाइन पर मरम्मत का काम किया जा रहा है। रेल यात्रियों को अन्य डिब्बों में उपलब्ध खाली बर्थों में शिफ्ट कर ट्रेन गुवाहाटी के लिए रवाना किया गया। रेलवे द्वार गुवाहाटी पहुंचने पर ट्रेन में अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाएंगे और आगे की यात्रा फिर से शुरू होगी। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया की यह दुर्घटना किसी अधिसूचित हाथी कॉरिडोर में नहीं हुई थी। यात्रियों की सुविधा के लिए गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए।