_68d79c22322c1.jpg)
लखनऊ: यूपी के बरेली में बीते शुक्रवार यानी 26 सितंबर 2025 को जुमे की नमाज के पश्चात बवाल खड़ा हो गया था। भीड़ ने नारेबाजी करते हुए जबरदस्त हंगामा शुरू कर दिया था। वहीं आई लव मोहम्मद के पोस्टर लेकर हंगामा कर रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों को शांत करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा।
आई लव मोहम्मद को लेकर अब उत्तर प्रदेश में पोस्टर वार भी शुरू हो चुका है। लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता के 'आई लव मोहम्मद' जैसे विवाद के मध्य 'आई लव बुलडोजर' एवं 'आई लव योगी आदित्यनाथ' लिखी होर्डिंग्स ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ कर लिया है ये होर्डिंग्स-बैनरभारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के महामंत्री अमित त्रिपाठी के द्वारा लगवाए।
लखनऊ के प्रमुख स्थानों जैसे VVIP चौराहा, समता मूलक चौराहा और जानकीपुरम में ये होर्डिंग्स भी लगा दी गई, जिन पर सीएम योगी आदित्यनाथ और बुलडोजर की फोटोज प्रमुखता से प्रदर्शित हैं। आई लव मोहम्मद पोस्टरों के पश्चात उपजे विवाद ने पहले ही प्रदेश में माहौल गरमाया हुआ था। इन पोस्टरों को लेकर कुछ लोग इसे धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास मान रहे थे।
इसी दौरान, भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित त्रिपाठी ने 'आई लव बुलडोजर' एवं 'आई लव योगी आदित्यनाथ' लिखी होर्डिंग्स लगाकर जवाबी कार्रवाई की है। इन होर्डिंग्स के माध्यम से उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त प्रशासन और उनकी बुलडोजर नीति का समर्थन भी व्यक्त किया है।
अमित त्रिपाठी का इस बारें में कहना है कि "हमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से प्यार है। उनके नेतृत्व में बुलडोजर के मध्य गुंडों एवं माफिया पर की गई कार्रवाई ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और भी ज्यादा कडा कर दिया है। हम इन होर्डिंग्स के जरिए यही संदेश देना चाहते हैं कि हमें अपने सीएम एवं उनकी नीतियों पर गर्व है। कुछ लोग 'आई लव मोहम्मद' जैसे पोस्टरों के माध्यम से माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे है जिसका जवाब ये होर्डिंग्स हैं।
खबरों का कहना है कि आई लव मोहम्मद अभियान के अंतर्गत बरेली में बीते शुक्रवार यानी को भारी बवाल हुआ था। यहां जुमे की नमाज के पश्चात कुछ लोगों ने भड़काऊ भाषण भी दिए थे। नारे लगाए थे। इसके पश्चात भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू किया था। इसके पश्चात से ही विपक्ष और BJP के मध्य इस मुद्दे को लेकर आपसी वाद विवाद तेज शुरू हो गया था एवं प्रदेश का माहौल गरमाया हुआ है।
कासगंज में आई लव मोहम्मद पोस्टर उतरवाने का विरोध :
इतना ही नहीं कासगंज जनपद के कस्बा गंजडुंडवारा में बीते शुक्रवार यानी 26 सितंबर 2025 को "आई लव मोहम्मद" लिखे बैनर-पोस्टर हटाने को लेकर विवाद एवं विरोध देखने के लिए मिला है। वहीं सुबह पुलिस प्रशासन ने नगर में लगे पोस्टर मुस्लिम समाज के लोगों से हटाने के आदेश जारी कर दिए। जुमे की नमाज के पश्चात लोगों ने पुलिस के कहने पर पोस्टर उतार दिए।
इस पर नगर के कई लोग नाराज हो गए एवं महिला-पुरुषों ने मिलकर पटियाली मार्ग तिराहे पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। लोग प्रशासन से बैनर-पोस्टर पुनः लगवाने की अपील पर करते रहे। मौके पर पटियाली एसडीएम प्रदीप कुमार विमल, CO संदीप वर्मा और कोतवाली प्रभारी भोजराज अवस्थी पहुंचे एवं लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ अपनी मांग पर डटी रही। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने बैनर-पोस्टर दोबारा लगाए जा चुके है।