
इंदौर : बीते दिनों किन्नरों के 2 गुटों के मध्य इंदौर में विवाद हुआ, जहां एक हिन्दू किन्नर ग्रुप ने मुस्लिम किन्नरों पर धर्म परिवर्तन एवं HIV संक्रमण फैलाने का इल्जाम लगाया है, वहीं सपना गुरु नाम की हिन्दू किन्नर ने पुलिस में शिकायत की है, किन्नर ने इल्जाम लगाया है कि मालेगांव से आए मुस्लिम किन्नरों ने तकरीबन 60 किन्नरों को HIV संक्रमित किया। इस केस की शिकायत PMO और पुलिस कमिश्नर तक की जा चुकी है।
किन्नरों को कर रहे HIV संक्रमित :
इस बारें में सपना का कहना है कि डर की वजह से कई किन्नरों में अपना ठिकाना छोड़ दिया है, कुछ किन्नर दबाव में आकर आरोपी गुट के साथ जुड़ चुके है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने ये भी बोला है कि लगभग 12 संक्रमित किन्नरों का उपचार MY हॉस्पिटल के ART सेंटर में किया जा रहा है।
करवाया जा रहा है धर्म परिवर्तन :
खबरों का कहना है कि जब किन्नर गुटों का विवाद थाने तक आया, तो पुलिस ने उन्हें बाहर आकर समझाया, वहीं सपना गुरु ने इल्जाम लगाया है कि डरा ढंककर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है। अपनी बात को जारी रखते हुए सपना गुरु ने आगे कहा है कि पायल वर्ष 2000 में मालेगांव से भागकर इंदौर आया था, मालेगांव में उसकी पत्नी और उसके बच्चे भी है, इतना ही नहीं उसके आने के पश्चात इंदौर में किन्नरों का धर्म परिवर्तन किया जाने लगा वहीं सपना का दावा है कि सीमा हाजी ने जबरदस्ती उसे हज तक करवाया था।
बना लिया अलग गुट :
खबरों से मामूल चला है कि कुछ दिनों के पश्चात सपना गुरु को नईम के मंसूबों के बारें में जानकारी मिली, एवं उन्होंने अपना अलग गुट बना लिया, , इसके पश्चात सीमा ने महाराष्ट्र एवं उसके आसपास से कई मुस्लिम किन्नरों को इंदौर बुलाया एवं हिन्दू किन्नरों को धमकी देने लगे। वहीं वकील सचिन सोनकर का दावा है कि नईम अंसारी उर्फ़ पायल एवं फरजाना उर्फ़ सीमा बेहद ही गलत कार्य कर रहे है , उन्होंने लगभग 60 से ज्यादा किन्नरों को HIV संक्रमित इंजेक्शन लगाकर बीमार कर दिया। उनके पास इसके सबूत भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीते दिनों हिन्दू किन्नर पायल गुट पर कार्रवाई की मांग को लेकर विजयनगर थाने पर पहुंच गयी थी। दोनों गुटों में झड़प भी हुई थी, जिसके बाद मामला थाने तक पहुंच गया था।
SIT ने शुरू की जांच :
इस केस में पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया। टीम में जोन-4 के DCP ऋषिकेश मीणा, एडीशनल डीसीपी दिशेष अग्रवाल, आईपीएस अधिकारी आदित्य पाटले और ACP हेमंत चौहान को शामिल कर लिया गया।
इसके पहले कलेक्टर आशीष सिंह ने महिला SDM निधि वर्मा को कार्रवाई सौंपी थी। हिंदू किन्नरों ने कुछ वीडियो सबूत भी प्रशासन को दिए हैं, जिनमें सीमा और पायल किन्नरों के साथ मारपीट करते हुए नजर आए हैं। हालांकि SDM जांच बीच में ही रोक दी है।