
नई दिल्ली: विपक्ष के INDIA गठबंधन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार यानि 19 अगस्त 2025 को सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी। सुदर्शन रेड्डी के नाम की घोषणा की है, इतना ही नहीं कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने इस बारें में कहा है कि सर्वसम्मति से उनका नाम तय कर लिया है। खबरों का कहना है कि सुदर्शन रेड्डी का मुकाबला अब NDA के उम्मीदवार CP राधाकृष्णन से होने वाला है। उपराष्ट्रपति पद का चुनाव बेहद ही खास होने वाला है। क्यों कि दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि इंडिया गठबंधन की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस बीच मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि ''बी. सुदर्शन रेड्डी भारत के सबसे प्रतिष्ठित न्यायविदों में से एक कहा जाता है। उनका कानूनी करियर छोटा नहीं बल्कि बहुत ही लंबा है। इतना ही नहीं इस बीच आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जज, गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एवं सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में भी कार्य कर चुके है। उन्होंने सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय के लिए निरंतर बहुत वक़्त तक काम किया।''
कौन हैं सुदर्शन रेड्डी :
खबरों का कहना है कि बी. सुदर्शन रेड्डी का जन्म 8 जुलाई 1946 को आंध्र प्रदेश के रंगा रेड्डी जिले के अकुला मायलारम गांव में हुआ था। वे एक किसान परिवार से आते हैं। सुदर्शन रेड्डी ने शुरुआती पढ़ाई के पश्चात हैदराबाद का भी रुख कर लिया इसके पश्चात उस्मानिया यूनिवर्सिटी से 1971 में लॉ की पढ़ाई को पूरा किया। इतना ही नहीं इसके पश्चात कई अहम पदों पर थे। वहीं सुदर्शन रेड्डी पूर्व न्यायाधीश होने के साथ-साथ गोवा के पहले लोकायुक्त भी रह चुके हैं।
सीपी राधाकृष्णन :
NDA ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए CP राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बना लिया है। अच्छी बात तो ये है कि इस चुनाव के दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण भारत से आते हैं। सी.पी. राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर में हुआ। वहीं इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखते है।