पटना: बिहार से बहुत ही हैरान करने वाला मामला सुनने के लिए मिला है। इतना ही नहीं 24 जुलाई 2025 को एक डॉग के नाम पर आवास प्रमाण पत्र जारी किया गया है। इस केस के सामने आने के पश्चात हड़कंप मच गया। इसके पश्चात पटना के DM ने मामले को संज्ञान में लेकर अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश जारी कर दिया है। खबरों का कहना है कि कुत्ते का आवास प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। इस सर्टिफिकेट में डॉग की तस्वीर भी लगी हुई।
मामले पर मचा बवाल :
खबरों का कहना है कि पटना जिले के मसौढ़ी आंचल में डॉग बाबू के नाम से निवास प्रमाण पत्र जारी करने के केस में DM ने अधिकारियों के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिक दर्ज करने का आदेश भी जारी कर दिया है।खबरों का कहना है कि इस सर्टिफिकेट में कुत्ते का नाम 'डॉग बाबू' और उसके पिता का नाम ‘कुत्ता बाबू’ दर्ज किया हुआ है। इतना ही नहीं माता के नाम पर ‘कुतिया बाबू’ और पता – मोहल्ला काउलीचक, वार्ड नंबर 15, नगर परिषद मसौढ़ी भी लिखा हुआ है। इस सर्टिफिकेट का नंबर BRCCO/2025/15933581 है।
मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि जिलाधिकारी ने सभी आरोपियों के विरुद्ध FIR दर्ज करने का निर्देश दिया और अनुमंडल पदाधिकारी मसौढ़ी को 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट सौपने की बात कही है। इसी के साथ साथ दोषी कर्मी एवं अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई का आदेश भी जारी कर दिया है। पटना जिलाधिकारी ने ट्वीट कर पूरे मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया है और केस दर्ज किया जा रहा है।