राज्यसभा की कार्यवाही के बीच मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर साधा निशाना, कई मुद्दों के मांगे जवाब

संसद में मानसून सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ हुई, मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर हमला करते हुए पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर का मुद्दा भी उठाया, उन्होंने दोनों मुद्दे एवं डोनाल्ड ट्रंप के दावों को भी साफ करने की मांग की है.

राज्यसभा की कार्यवाही के बीच मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर साधा निशाना, कई मुद्दों के मांगे जवाब

संसद की कारवाही के बीच खड़गे ने सरकार को बनाया निशाना

Share:

Highlights

  • राज्यसभा में विपक्षी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर साधा निशाना।
  • डोनाल्ड ट्रंप के दावों पर खड़गे ने संसद में उठाया सवाल।
  • आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने मांगा जवाब।

नई दिल्ली: जोरदार हंगामे के साथ आज संसद में मानसून सत्र की शुरुआत हुई, जिसकी वजह से सदन की कार्रवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए रोकनी पड़ गई, दरअसल ये हंगामा अहम् रूप से 'ऑपरेशन सिंदूर' एवं बिहार में वोटर लिस्ट के गहन पुनः निरिक्षण पर चर्चा की मांग से शुरू हुआ। वहीं लोकसभा में जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ, वैसे ही विपक्षी सदस्य तुरंत वेल (सदन के बीच का खाली स्थान) में आए एवं सरकार के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी। वे इन दोनों मामलों पर सदन में तुरंत चर्चा करना चाह रहे थे। विपक्षी सांसदों के निरंतर हंगामे एवं नारेबाजी की वजह से, स्पीकर ओम बिरला के पास सदन की कार्यवाही को स्थगित करने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं था। 

वहीं राज्यसभा में आज विपक्षी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार को टारगेट करते हुए बोला। उन्होंने 2 बड़े मुद्दों पर चर्चा की मांग करते हुए सदन में नोटिस पेश किया और अपनी बात रखी। वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे ने सबसे पहले पहलगाम आतंकी अटैक का मामला उठाया जो कि इसी वर्ष 22 अप्रैल 2025 में ही हुआ था। खड़गे ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि इतने दिन बीत जाने के पश्चात हमला करने वाले आतंकी अभी तक गिरफ्तार नहीं किए गए और न हो उनका एनकाउंटर हुआ हैं। खड़गे ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ये भी कहा है कि खुद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने यह माना है कि इस अटैक में खुफिया एजेंसियों की तरफ से कोई चूक (इंटेलिजेंस फेल्योर) हुई थी। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस केस में सदन को पूरी जानकारी प्रदान की जानी चाहिए।

डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर उठाए गए सवाल :

इतना ही नहीं मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे पर भी प्रश्न किया, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उनके हस्तक्षेप से ही युद्ध रुका। मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि ट्रंप ने यह बात 24 बार बोली है एवं ये देश के लिए बेहद अपमानजनक बात है। उन्होंने इस मुद्दे पर भी सरकार से स्पष्टीकरण और सदन में चर्चा करने की मांग की है। खबरों का कहना है कि मल्लिकार्जुनखड़गे ने जोर देकर ये भी कहा है कि उन्होंने ये सभी मुद्दे राज्यसभा के नियम 267 के अंतर्गत चर्चा के लिए उठाएं है, जो नियमों के पूरी तरह अनुकूल है।

'सरकार हर सवाल का जवाब देने को तैयार, हंगामा बंद करें': लोकसभा स्पीकर

खबरों का कहना है कि लोकसभा में आज विपक्षी सदस्यों के निरंतर हंगामे के मध्य, स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें शांत कराने का प्रयास किया। इतना ही नहीं उन्होंने विपक्षी सांसदों से अपनी सीटों पर लौटने की अपील करते हुए बोला कि सरकार हर सवाल का जवाब देने को तैयार है। स्पीकर ओम बिरला ने जोर देकर ये भी बोला है कि जिन भी विषयों पर विपक्ष चर्चा चाह रहा है, उन सभी पर बातें की जाएंगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो भी मुद्दे नियमों और प्रक्रियाओं के अंतर्गत उठाए जाएंगे, उन पर बहस होगी। ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से बोला है कि प्रश्नकाल के पश्चात इन विषयों पर चर्चा के लिए वक़्त प्रदान किया जाएगा, और सरकार हर मुद्दे पर बात करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ओम बिरला ने सांसदों को याद दिलाया कि जनता ने उन्हें सदन में नारेबाजी करने के लिए नहीं भेजा, बल्कि गंभीर चर्चा और बहस के लिए भेज दी गया है। उन्होंने बार-बार सदस्यों से अपनी सीटों पर वापस जाने का आग्रह किया ताकि सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चल सके।

रिलेटेड टॉपिक्स