अखिलेश के टोकने पर अमित शाह का तीखा जवाब, कहा- 'आपकी पाकिस्तान से बात होती है क्या...',

लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू कर पहलगाम में आतंकी भेजने वालों के आकाओं को मिट्टी में मिलाने का काम पूरा कर दिया था और अब सेना ने ऑपरेशन महादेव के अंतर्गत उन आतंकियों का भी खात्मा कर डाला।

अखिलेश के टोकने पर अमित शाह का तीखा जवाब, कहा- 'आपकी पाकिस्तान से बात होती है क्या...',

सदन में आपस में भिड़े गृह मंत्री अमित शाह और अखिलेश यादव

Share:

Highlights

  • लोकसभा में अमित शाह और अखिलेश यादव के बीच छिड़ी बहस।
  • एनकाउंटर के बाद आतंकियों के पास से बरामद हुई रायफल और कारतूस।
  • ऑपरेशन महादेव के तहत 3 आतंकी ढेर।

नई दिल्ली: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह ने बोला है कि पहलगाम में निर्दोष नागरिकों का कत्ल करने वाले तीनों आतंकियों को 'ऑपरेशन महादेव' के अंतर्गत पिछले दिन मौत के घाट उतारा जा चुका है। उन्होंने सदन में कहा है कि इसके लिए सुरक्षाबलों ने साझा ऑपरेशन चला रखा था और कई स्तर पर आतंकियों की पहचान की पुष्टि हो चुकी है।

अमित शाह और अखिलेश के बीच छिड़ी बहस :

इस बारें में अमित शाह ने कहा है कि आतंकियों की रेकी के लिए एक माह से अधिक वक्त तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा और इसके पश्चात सेंसर्स के माध्यम से 22 जुलाई को आतंकियों के होने की खुफिया जानकारी हाथ लगी। उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि सोमवार को हुए ऑपरेशन में तीन आतंकी सुलेमान, अफजान और जिबरान को मौत के घाट उतार दिया है। एनकाउंटर के पश्चात आतंकियों के पास से बरामद हुई रायफलों के कारतूसों की FSL रिपोर्ट और इनकी सहायता करने वालों से आतंकियों की पहचान भी की गई, जो पहले ही गिरफ्तार कर लिए गए थे।

इतना ही नहीं लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू कर पहलगाम में आतंकी भेजने वालों के कर्ताधर्ता को मिट्टी में मिलाने का काम शुरू किया था एवं अब सेना ने उन आतंकियों का ऑपरेशन महादेव के अंतर्गत खात्मा किया। इस पर सपा सांसद अखिलेश यादव ने गृह मंत्री अमित शाह को बीच में टोकते हुए बोला है कि आका तो पाकिस्तान है, जिसके जवाब में अमित शाह ने इस बारें में कहा है कि आपकी पाक से बात होती है क्या?

आतंकियों के धर्म को देख न हो दुखी : 

इसके पश्चात लोकसभा में हंगामा शुरू हुआ एवं सपा के तमाम सांसद अपनी सीट से उठ खड़े हुए, लेकिन स्पीकर ओम बिड़ला ने व्यवधान को समाप्त कर अमित शाह से बयान पूरा करने के लिए बोला। इसके पश्चात अमित शाह ने आगे ये भी कहा है कि मुझे उम्मीद थी कि आतंकियों के खात्मे की जानकारी पाते ही पक्ष-विपक्ष के सभी सांसदों में खुशी की लहर दौड़ेगी। लेकिन विपक्षी सांसदों के चेहरे पर स्याही पड़ चुकी है। इनको आतंकियों के मारे जाने पर भी आनंद नहीं मिला।

इतना ही नहीं इसके पश्चात एक बार फिर अखिलेश यादव ने अमित शाह को भाषण के बीच में टोंक दिया तो गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि अखिलेश जी आप आतंकियों का धर्म देखकर दुखी मत हो। अमित शाह ने इस बारें में बोला है कि छह वैज्ञानिकों ने इस रिपोर्ट की पुष्टि की है और मुझसे बोला है कि यह 100 फीसदी यह वही गोलियां हैं जो पहलगाम में गोलीबारी को घटना को अंजाम दिया।

खबरों का कहना है कि गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में बोला है कि पहलगाम अटैक के पश्चात मैं वहां गया था और पीड़ित परिजनों से मैं मुलाकात की थी। 6 दिन की शादी हुई लड़की वहां विधवा हो गई थी, वो दृश्य जीवन में कभी नहीं भूल सकता। लेकिन आज मैं उनके परिजनों से ये बोलना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ऑपरेशन सिंदूर से आतंकियों को भेजने वालों को मारा और हमारे सुरक्षाबलों ने उन आतंकियों को मौत के घाट उतारा, एक ऐसा सबक सीखा दिया है कि आने वाले कई दिनों तक कोई ऐसी हिम्मत नहीं कर सकेगा। 

अमित शाह ने विपक्ष के सवालों पर प्रश्न किया है कि बार-बार पूछा जाता है कि पहलगाम के आतंकी कहां से आए और किस तरह भागे, तो मैं बताना चाहता हूं कि हम सरकार में हैं, जिम्मेदारी हमारी है। लेकिन साथ ही पूछता हूं कि जब आप सरकार में थे तब आपने किस वजह से जिम्मेदारी नहीं ली। इसके पश्चात अमित शाह ने कांग्रेस की सरकार के दौरान देश छोड़कर भागे दाऊद इब्राहिम, सैयद सलाउद्दीन, टाइगर मेनन जैसे कई आतंकियों के नाम गिनाए और कहा कि जिन्होंने पहलगाम में अटैक किया उन्हें तो हमारी सेना ने उसे मार दिया, आपने क्या किया।

रिलेटेड टॉपिक्स