रायपुर में आयोजित होने वाली थी अश्लील पार्टी, पुलिस हिरासत में फार्म हाउस का मालिक

रायपुर में 21 सितंबर को प्रस्तावित 'अश्लील पार्टी' के वायरल पोस्टर पर हंगामा। अपरिचित क्लब द्वारा SS फार्म हाउस में आयोजन की योजना थी। पुलिस ने आयोजकों समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया। कांग्रेस ने BJP पर हमला बोला, जबकि BJP मंत्री ने निंदा की।

रायपुर में आयोजित होने वाली थी अश्लील पार्टी, पुलिस हिरासत में फार्म हाउस का मालिक

रायपुर में अश्लील पार्टी से पहले ही पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

Share:

Highlights

  • रायपुर में 'स्ट्रेंजर हाउस पार्टी' में होने वाली थी अश्लील पार्टी।
  • सोशल मीडिया पर वायरल पोस्टर के बाद पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार।
  • अश्लील पार्टी मामले पर कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना।

जयपुर: राजधानी रायपुर में 'स्ट्रेंजर हाउस पार्टी' यानी कि 'अश्लील पार्टी' का पोस्टर सोशल मीडिया पर हंगामा और भी तूल पकड़ चुका है। यह पार्टी अपरिचित क्लब द्वारा 21 सितंबर को भाठागांव स्थित SS फार्म हाउस में आयोजित होने वाली थी। इसमें युवाओं को अपनी शराब खुद लाने तक की अनुमति प्रदान की थी। हालांकि, आयोजन से पूर्व ही बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 7 लोगों को अपनी हिरासत में ले लिया है।

21 सितंबर को होने वाली थी पार्टी :

गिरफ्तार आरोपियों में पार्टी आयोजक, फार्म हाउस मालिक से लेकर सोशल मीडिया एवं डिजिटल प्रमोटर तक शामिल होने वाले थे। खबरों का कहना है कि 12 सितंबर को सोशल मीडिया पर "Aparichit Club Present” नाम से वायरल हो रहे पोस्टर की खबर पुलिस के हाथ लगी। इसके पश्चात पुलिस स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई में लगी हुई है। इस बीच पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि पार्टी 21 सितंबर 2025 को होने वाली थी। जिसका आयोजन 4 बजे से मध्य रात्रि तक VIP रोड के किसी फार्म हाऊस/पब/पूल में आयोजित किया जाने वाला है।

हालांकि अब ये भी कहा है कि अधिकारी के बाइक को टक्कर मारने वाली महिला और उसके पति ने अवसर पर कैब बुलाई और उन्हें लेकर हॉस्पिटल पहुंचे लेकिन नवजोत सिंह को बचाया नहीं जा सके। वहीं उनकी पत्नी की भी हालत नाजुक है।

अश्लील पार्टी केस पर कांग्रेस ने साधा हमला :

खबरों का कहना है कि अश्लील पार्टी केस को लेकर प्रदेश कांग्रेस चीफ दीपक बैज ने BJP पर हमला कर दिया है। उन्होंने बोला  है कि बिना गवर्नमेंट की शह के इस तरह की आपत्तिजनक घटनाएं संभव ही नहीं। यह पूरा केस भाजपा सरकार की  “नग्न सोच” को उजागर करता है। बैज ने आरोप लगाया की भारतीय जनता पार्टी सरकार के संरक्षण में ही ऐसे लोग बेलगाम होते जा रहे है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बिगाड़ने की 1 साजिश है। इतना ही नहीं राज्य में गलत परंपरा शुरू करने का कार्य किया जा रहा है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इसकी घोर आलोचना की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन नहीं होने चाहिए।

रिलेटेड टॉपिक्स