इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों के साथ अकील ने की छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

इंदौर में ICC महिला क्रिकेट विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया की दो महिला क्रिकेटरों के साथ खजराना रोड पर छेड़छाड़ की घटना हुई। बाइक सवार अकील ने उनका पीछा किया। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर उसे गिरफ्तार किया। सुरक्षा व्यवस्था की खामियों पर सवाल उठे।

इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों के साथ अकील ने की छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

ICC महिला विश्वकप की दो महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़

Share:

Highlights

  • इंदौर में ICC महिला क्रिकेट विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया की दो महिला क्रिकेटरों के साथ छेड़छाड़।
  • पुलिस ने SOS और लाइव लोकेशन के आधार पर तुरंत दर्ज की एफआईआर।
  • सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमेंस ने पुलिस को सूचना दी, आरोपी अकील गिरफ्तार।

इंदौर : इंदौर में ICC महिला क्रिकेट विश्व कप में भाग लेने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की 2 महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। दोनों ही अंतरराष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी होटल रेडिसन ब्लू में ठहरी हुई है। जब वह किसी काम के सिलसिले से होटल से बाहर गई तो कुछ दूरी पर दोनों का एक बाइक सवार ने पीछा कर उसके साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दे दिया। घटना के पश्चात सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमेंस द्वारा पुलिस को सूचना देने के पश्चात अपराधी को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया। 

घटना बीते गुरुवार यानि 23 अक्टूबर 2025 की सुबह 11:00 बजे खजराना रोड की कही जा रही है, जब 2 महिला क्रिकेटर किसी जरूरी कार्य के लिए होटल से निकलकर कहीं जा रही थी। तभी होटल से 500 मीटर दूर खजराना  रोड की तरफ सफेद शर्ट और काली टोपी में बाइक सवार लंबे वक़्त से उनका पीछा कर रहा था।  महिला क्रिकेटरों को गलत तरीके से उसने छूने का भी प्रयास किया, इसके पश्चात दोनों ऑस्ट्रेलिया महिला सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमेंस से सम्पर्क साधा। सुरक्षा महिला अधिकारी के पास जैसे ही लाइव लोकेशन भेजी एवं SOS के जरिए से डैनी से सिमेंस बातचीत कर घटना विस्तार से जानकारी दी जा रही है इसके पश्चात सुरक्षा अधिकारी द्वारा तुरंत पुलिस से संपर्क साधा। 

दरअसल ऑस्ट्रेलिया की महिला सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस ने पुलिस को ये जानकारी दी है कि लाइव लोकेशन के साथ जैसे ही उन्हें मोबाइल पर सॉस(sos) द्वारा नोटिफिकेशन मिला तो वह समझ गई कि यह मैसेज आपातकालीन स्थिति का ही हो सकता है तुरंत पूरी घटना और जो व्यक्ति दोनों महिला क्रिकेटरों का पीछा कर रहे बाइक सवार के जानकारी पुलिस को सूचना दी गई। वारदात की खबर मिलते ही एसीपी हिमानी मिश्रा और सी निधि रघुवंशी खिलाड़ियों से मिली और तुरंत FIR दर्ज कि। वहीं पूरे केस को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह द्वारा शुक्रवार यानि 24 अक्टूबर 2025 की सांय को खजराना निवासी अकील को गिरफ्तार पर लिया। वहीं अकील  पर कई अपराधी भूकंप में दर्ज है फिलहाल अखिल आजाद नगर थाना इलाके में रह रहा था।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान होटल एवं सड़क के CCTV फुटेज के मध्य से हुई है। कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस की 4 टीमें – विजयनगर, MIG, खजराना, परदेशीपुरा और कनाडिया थानों की – गठित कर दी गई। रातभर तकरीबन 250 कैमरों के फुटेज को गहराई से देखा गया, तब जाकर आरोपी की पहचान हो पाई और गिरफ्तारी संभव हो सकी। इस वारदात ने पुलिस और प्रशासन की सुरक्षा तैयारियों की पूरी तरह से पोल खोल डाली है। रेडिसन ब्लू जैसे हाई-प्रोफाइल होटल में ठहरी इंटरनेशनल खिलाड़ियों के लिए न तो कोई महिला सुरक्षा अधिकारी तैनात थी और न ही पैदल निकलने पर सुरक्षा एस्कॉर्ट का बंदोबस्त किया गया।।पुलिस आयुक्त ने घटना के पश्चात विजयनगर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल एवं इंटेलिजेंस यूनिट के अफसरों की कड़ी फटकार लगाई। यह सवाल भी उठ खड़ा हुआ कि इतनी संवेदनशील स्थिति में खिलाड़ियों को बिना सुरक्षा पैदल जाने की अनुमति कैसे मिल गई।

रिलेटेड टॉपिक्स