सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी ने दी पाक को सख्त चेतावनी, मणिपुर हिंसा और ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र

जनरल द्विवेदी ने चाणक्य डिफेंस डायलॉग से पूर्व स्पष्ट किया कीभारत लंबी लड़ाई के लिए पूरी तरह से तैयार है, उन्होंने पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद पर कड़ा रुख दिखाया और कश्मीर में हालात सुधरने की बात कही, ऑपरेशन सिंदूर, दिल्ली धमाके चीन संबंध और मणिपुर की स्थिति पर भी कड़े बयान दिए।

सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी ने दी पाक को सख्त चेतावनी, मणिपुर हिंसा और ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र

जनरल द्विवेदी के निशाने पर पाक, कहा सेना हर हमले का मुहतोड़ जवाब देगी

Share:

Highlights

  • भारत को लेकर बोले जनरल द्विवेदी- देश किसी भी परिस्थिति में लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार।
  • पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद पर भारतीय सेना की कड़ी नजर।
  • जनरल द्विवेदी ने चीन के साथ भारत के रिश्तों में सुधार की उम्मीद जताई।

नई दिल्ली : देश के  शीर्ष सैन्य कमांडरों एवं रणनीतिक विशेषज्ञों की मौजूदगी में होने वाले चाणक्य डिफेंस डायलॉग से पूर्व जनरल द्विवेदी ने साफ कह दिया है कि भारत किसी भी परिस्थिति में लंबी लड़ाई के लिए तैयार है और दुश्मन चाहे पाक हो या उसके समर्थित आतंकी, सेना हर खतरे का करार जवाब देना अच्छी तरह से जानती है। अपनी बात को जारी रखते हुए जनरल द्विवेदी ने कहा है कि पाक चाहे जितना भी पर्दे के पीछे छिपकर आतंकवाद को बढ़ावा देता रहे, भारतीय सेना उसकी हर हरकत पर हमेशा ही निगाह गड़ाए हुए बैठी है। उन्होंने इस बारें में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि कश्मीर में पिछले 5 वर्षों  में आतंकवाद में भारी गिरावट देखने के लिए मिली है एवं 61% मारे गए आतंकवादियों का कनेक्शन थे, जो यह साबित करता है कि सीमा पार से आतंक भेजने की साजिश निरंतर चल रही है। उनके अनुसार जम्मू-कश्मीर में हालात तेजी से परिवर्तित हो रहे है एवं आज वहां के युवा भारत के साथ भविष्य भी देख रहे है।

जनरल द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर भी की बात : 

जनरल द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा है कि "यह तो सिर्फ ट्रेलर था। जरूरत पड़ी तो पाक को सिखाया जाएगा कि एक जिम्मेदार देश अपने पड़ोसी के साथ किस तरह का बर्ताव कर सकता है।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत किसी भी प्रकार के न्यूक्लियर ब्लैकमेल से बिलकुल भी नहीं डरेगा एवं युद्ध चाहे 4 माह चले या चार वर्ष, भारतीय सेना हर हाल में तैयार है।

दिल्ली धमाके पर भी कही ये बड़ी बात :

इतना ही नहीं लाल किले पर हुए i20 कार में धमाके का संदर्भ लेते हुए सेना प्रमुख ने कहा है कि डिटरेंस काम कर रहा है। यदि आतंकियों की ओर से कोई बैरंग चिट्ठी भी आएगी तो सेना उसका भी पता लगा लेगी कि वह किस जगह से आई है। वहीं चीन के साथ संबंधों पर उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा है  'पूर्वी लद्दाख में तनाव घटने के पश्चात दोनों देश सामान्य स्थिति की तरफ बढ़ रहे हैं। उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि राजनीतिक नेतृत्व के बीच वार्तालाप को बढ़ने से जमीनी हालात में तेजी से सुधार देखने के लिए मिला है। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि, “डिप्लोमेसी और राजनीतिक दिशा जब साथ आती है, तो डिफेंस डिप्लोमेसी स्मार्ट पावर भी बन जाती है।”

मणिपुर हिंसा को लेकर क्या बोले जनरल द्विवेदी :

दरअसल मणिपुर हिंसा पर भी जनरल द्विवेदी ने अपना रिएक्शन दे दिया है। उन्होंने इस बारें में कहा है कि मणिपुर उनके लिए स्वर्ग की तरह है एवं वहां लगी राष्ट्रपति शासन के पश्चात हालात सामान्य हो रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि वहां के समुदाय आपसी मतभेद हल करेंगे तो स्थिति एवं बेहतर हो जाएगी। इसी तरह से म्यांमार से आए 43,000 शरणार्थियों का जिक्र करते हुए उन्होंने ये भी कहा है कि भारत उन्हें वापस भेजने का प्रयास कर रहा है और यदि उनमें से कोई आतंकी गतिविधियों में शामिल पाया गया तो कड़ा कदम उठाया जाएगा।

रिलेटेड टॉपिक्स