बांग्लादेश : मजाक में हिन्दू सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या

एक गारमेंट फैक्ट्री की सुरक्षा में तैनात हिन्दू सुरक्षाकर्मी बजेन्द्र बिस्वास की उनके ही एक साथी नोमान मियां ने गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसने इस हत्या को "मज़ाक में हुई गलती" बताया है।

बांग्लादेश : मजाक में हिन्दू सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या

हिन्दू सुरक्षाकर्मी बजेन्द्र बिस्वास की गोली मारकर हत्या

Share:

Highlights

  • गारमेंट फैक्ट्री की सुरक्षा में तैनात एक हिन्दू सुरक्षाकर्मी बजेन्द्र बिस्वास की उनके ही एक साथी ने गोली मारकर हत्या कर दी।
  • आरोपी ने अपनी सरकारी शॉटगन बिस्वास की जांघ पर सटाई और पूछा, "गोली मार दूँ?" इसके बाद उसने ट्रिगर दबा दिया।
  • पूछताछ में आरोपी ने दावा किया की वो सिर्फ मज़ाक कर रहा था।

बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमलों के बीच एक और चौकाने वाली घटना सामने आई है। भालुका उपज़िला में एक गारमेंट फैक्ट्री की सुरक्षा में तैनात एक हिन्दू सुरक्षाकर्मी बजेन्द्र बिस्वास की उनके ही एक साथी ने गोली मारकर हत्या कर दी।

ये घटना सोमवार शाम 6 से 7 बजे के बीच "सुल्ताना स्वेटर्स लिमिटेड" में हुई। आरोपी सुरक्षाकर्मी नोमान मियां और बिस्वास ड्यूटी के दौरान साथ थे। नोमान ने अपनी सरकारी शॉटगन बिस्वास की जांघ पर सटाई और पूछा, "गोली मार दूँ?" इसके बाद उसने ट्रिगर दबा दिया। गोली लगने से बिस्वास बुरी तरह घायल होकर गिर पड़े। उन्हें आनन-फानन में भालुका स्वास्थ्य परिसर ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वारदात के बाद आरोपी नोमान मियां घटनास्थल से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने दावा किया की वो सिर्फ मज़ाक कर रहा था और उसे नहीं पता था की शॉटगन लोडेड है। हालांकि ये बड़ी विचित्र बात है कि एक सुरक्षाकर्मी को अपनी ही बन्दूक की स्थिति का अंदाज़ा नहीं था।

गौरतलब है कि ये घटना उसी इलाके में हुई, जहां कुछ दिनों पहले दीपू चंद्र दास नामक एक हिन्दू युवक को भीड़ ने ज़िंदा जला दिया था। एक के बाद एक हो रही इस तरह की घटनाओं ने स्थानीय हिन्दू समुदाय के मन में भय पैदा कर दिया है। इस तरह की घटनाओं को देखते हुए एक स्थाई समाधान की ज़रूरत है, ताकि फिर कभी किसी अन्य व्यक्ति के साथ ऐसा न हो

रिलेटेड टॉपिक्स