पटना : भाजपा की तरफ से मंगलवार यानी आज 14 अक्टूबर, 2025 को बिहार चुनावों के लिए पहली लिस्ट सूची जारी कर दी गई है। सूची के मुताबिक नंद किशोर यादव का टिकट भी कट चुका है। पटना साहिब से अब रत्नेश कुशवाहा को अवसर प्रदान किया गया है। इस सूची में कुल 71 प्रत्याशियों के नाम सामने आ चुके है। NDA में सीट बंटवारे के पश्चात भारतीय जनता पार्टी को 101 सीट मिल चुकी है। अन्य सीटों पर दूसरी सूची में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो चुकी है।
औराई से कट गया रामसूरत राय का टिकट :
प्राप्त जानकारी के अनुसार नंद किशोर यादव के अलावा मंत्री मोतीलाल प्रसाद का रीगा से टिकट काट दिया गया है। औराई से रामसूरत राय का टिकट कटा है। MLC एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को सीवान से प्रत्याशी बना दिया गया है। JDU के पूर्व सांसद सुनील कुमार पिंटू की भारतीय जनता पार्टी में घर वापसी हो चुकी है। उन्हें सीतामढ़ी से भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी बना दिया गया है। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने खजौली से अरुण प्रसाद को प्रत्याशी बनाने का निर्णय किया है। उपेंद्र कुशवाहा के खाते में इस सीट के जाने की चर्चा भी की थी।
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए चयनित सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं विजयश्री की अग्रिम शुभकामनाएं।#आएगी_NDA pic।twitter।com/vENiqKpx1w
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 14, 2025
सीट और प्रत्याशियों के नाम :
टिकट कटने पर नंद किशोर यादव की प्रतिक्रिया :
पटना साहिब से नंद किशोर यादव का टिकट कट गया है। उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ये भी कहा है कि "मैं भारतीय जनता पार्टी के निर्णय के साथ हूं। बीजेपी ने मुझे बहुत कुछ दिया है। मुझे पार्टी से किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं है। नई पीढ़ी का स्वागत है अभिनंदन है। पटना साहिब विधानसभा के लोगों ने मुझे निरंतर 7 बार विजयी बनाया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार के रूप में जो स्नेह और प्यार मुझे दिया उसे मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा। सबका आभार।"