दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में आज तड़के उस वक़्त भारी तनाव फ़ैल गया, जब दिल्ली नगर निगम (MCD) के अतिक्रमण विरोधी दस्ते और स्थानीय निवासियों के बीच हिंसक झड़प हो गई। अदालत के आदेश पर MCD की टीम सैयद फैज़-ए-इलाही मस्जिद और उससे सटे कब्रिस्तान के पास अवैध निर्माण को हटाने पहुंची थी। कार्रवाई शुरू होते ही लोग सड़कों पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। बाद में विरोध हिंसक हो गया और भीड़ की ओर से पथराव शुरू हो गया। इस पथराव में कम से कम 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि उन्हें भीड़ को काबू में लाने हल्का बलप्रयोग और आंसूगैस के गोले दागने पड़े। अधिकारियों ने साफ किया कि ये अभियान पूरी तरह से अदालती आदेशों के बाद ही चलाया गया था। इस दौरान मस्जिद के मुख्य ढांचे को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। बुलडोज़र्स की मदद से मस्जिद के बाहरी हिस्सों में बनी डिस्पेंसरी और बारात घर जैसे ढांचों को ही गिराया गया। इस अभियान में 30 से 35 हज़ार स्क्वायर फीट अतिक्रमण वाली जगह को खाली कराया गया है।
फिलहाल हालात काबू में है और इलाके में भारी सुरक्षाबल की तैनाती की गई है। पुलिस ने उपद्रव और पथराव करने के आरोप में 10 लोगों को हिरासत में भी लिया है। CCTV फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग की मदद से अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है ताकि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।