इंदौर ट्रक हादसे में जख्मी हुए लोगों से मिले सीएम यादव, घटना में 3 की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार

इंदौर में 15 सितंबर 2025 की रात कालानी नगर चौराहे पर अनियंत्रित ट्रक ने 15 वाहनों को टक्कर मारी, 3 की मौत, 13 घायल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घायलों से मुलाकात की, दोषी ड्राइवर गिरफ्तार। ट्रक में आग लगी, स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद की। सख्त कार्रवाई की मांग।

इंदौर ट्रक हादसे में जख्मी हुए लोगों से मिले सीएम यादव, घटना में 3 की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार

इंदौर हादसे में घायल हुए लोगों से मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की मुलाकात

Share:

Highlights

  • जख्मी लोगों से मिले मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव।
  • इंदौर के कालानी नगर चौराहे पर अनियंत्रित ट्रक ने 15 वाहनों को मारी टक्कर।
  • हादसे के बाद नागरिकों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, शहरवासियों में आक्रोश, सख्त कार्रवाई की मांग।

इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर में बीते सोमवार यानी 15 सितंबर 2025 की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे शहर को को हिलाकर रख दिया है। एरोड्रम थाना इलाके के कालानी नगर चौराहे पर एक अनियंत्रित ट्रक ने बेकाबू होकर तकरीबन 15 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हुई है, जबकि 13 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

सीएम मोहन यादव पहुंचे अस्पताल :

वहीं दुर्घटना के पश्चात मंगलवार यानी आज 16 सितंबर 2025 को मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर पहुंचे। उन्होंने हॉस्पिटल जाकर जख्मियों से मुलाकात की और डॉक्टरों से उनके इलाज की जानकारी ली। मीडिया से वार्तालाप के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, “इंदौर में हुई यह घटना बहुत ही ज्यादा दुखद है। जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, बाबा महाकाल उन्हें अपने चरणों में स्थान दें। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। इसी बीच सीएम ने मृतक के परिवार के लिए 4 लाख की सहायता राशि की घोषणा वहीं घायलों को 1 लाख रूपए और सम्पूर्ण उपचार का खर्च सरकार उठाएगी

हादसे का भयावह मंजर :

प्रत्यक्षदर्शियों का इस बारें में कहना है कि ट्रक लगभग 7 किलोमीटर तक अनियंत्रित दौड़ता रहा। इस बीच उसने कई दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक बाइक सवार लंबे वक़्त तक ट्रक के नीचे घिसटता रहा। टक्कर की चपेट में आने के पश्चात ट्रक में आग भी लग गई। सोमवार रात घटनास्थल पर ही लक्ष्मीकांत और महेश नामक दो लोगों की जान चली गई थी, जबकि मंगलवार सुबह इंदौर विकास प्राधिकरण में पदस्थ कैलाश चंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार :

दरअसल एडिशनल DCP राजेश दंडोतिया ने इस बारें में जानकारी दी है कि हादसे के तुरंत बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। वहीं, घायलों का इलाज शहर के अलग-अलग पांच अस्पतालों में जारी है।

स्थानीय नागरिकों ने की मदद :

पुलिस का इस बारें में कहना है कि हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। इस घटना को लेकर शहरवासियों में भारी आक्रोश है और लोग सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स