लखनऊ : गोरक्षपीठाधीश्वर एवं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि पर गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन भी करवाया। इस बीच उन्होंने 9 दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पैर भी पूजे। मुख्यमंत्री योगी ने विधि-विधान से सभी कन्याओं का पूजन किया। उन्हें चुनरी ओढ़ाई, आरती उतारी एवं श्रद्धा भाव से भोजन करवाया । इसके पश्चात उन्होंने उपहार भेंट कर उनका उनका आशीर्वाद भी लिया। उन्होंने परंपरा के अनुसार बटुक पूजा भी की।
कन्या पूजन के बाद क्या बोले मुख्यमंत्री योगी? :
सीएम योगी ने इस बारें में कहा है कि, 'शारदीय नवरात्रि के नवमी तिथि पर आज जगत जननी मां भगवती की सिद्धि प्राप्त करने वाली स्वरूप की पूजा एवं अनुष्ठान के साथ ही, 9 स्वरूपा दुर्गा के रूप में कुंवारी कन्याओं के पूजन का कार्यक्रम हमने यहां पर संपन्न हुआ है। भारत के सनातन धर्म की परंपरा में मातृशक्ति के प्रति, नारी शक्ति के प्रति सनातन आस्था का यह पर्व एक नई प्रेरणा प्रदान कर रहा है। मैं इस अवसर पर पूरे प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्री की नवमी तिथि की बधाई देता हूं। मां भगवती उनके जीवन में सत्य का संचार करें, उन्हें हर प्रकार से धन-धान्य से परिपूर्ण करें। सुरक्षा और समृद्धि का नया आयाम प्रदान करें, मैं प्रदेश वासियों के लिए प्रार्थना करता हूं।'
#WATCH गोरखपुर: शारदीय नवरात्रि 2025 की नवमी तिथि पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन किया। pic.twitter.com/Sx321yYDjE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2025
सीएम योगी ने किया कन्या पूजन :
खबरों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी ने मंदिर स्थित अपने आवास परिसर में ही पूरे रीती रिवाज के साथ पीतल के परात में पानी लेकर सभी कुंवारी कन्याओं के बारी-बारी पांव भी धुलाए। इसके पश्चात से उनके माथे पर रोली, चंदन और अक्षत का तिलक लगाकार उनका स्वागत किया। गले में माला पहनाकर, चुनरी ओढ़ाकर, उपहार देकर आशीर्वाद लिया।
अपने हाथों से परोसा प्रसाद :
इस पूजन के पश्चात ही मंदिर की रसोई में पकाया गया भोजन प्रसाद स्वरूप सभी को मुख्यमंत्री योगी ने अपने हाथों से परोसे। इन कन्याओं के साथ बड़ी संख्या में पहुंचीं अन्य बालिकाओं एवं बटुकों को भी पूजनोपरांत श्रद्धापूर्वक भोजन करवाया गया। साथ ही उन्हें उपहार एवं दक्षिणा भी प्रदान की गई।
CM का प्यार पाकर खुश दिखाई दिए बच्चे :
इस बीच मुख्यमंत्री योगी का प्यार दुलार पाकर कन्याओं सहित बटुक भी खुश दिखाई दिए। मुख्यमंत्री योगी से उपहार पाकर सभी की प्रसन्नता देखने काबिल थी। पूजनके पश्चात उन्हें खाना परोसते हुए मुख्यमंत्री योगी मुस्कान के साथ उनसे बातचीत करते हुए नजर आए। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी ख्याल रखा कि प्रसाद परोसते हुए उनकी थाली में किसी चीज की कमी न रहे। इस बीच का वीडियो सामने आया है जिसमें मुख्यमंत्री योगी मंदिर की व्यवस्था से जुड़े लोगों को निर्देश हुए दिखाई दिए।