1 सितंबर 2025 यानि आज पूर्वी अफगान के नंगरहर प्रांत में रविवार देर रात आए 6.0 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 622 लोगों की जान चली गई है जबकि 1,000 से अधिक लोग जख्मी बताए जा रहे है। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) एवं अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) दोनों ने भूकंप की तीव्रता 6.0 दर्ज की। भूकंप का केंद्र नंगरहर प्रांत की राजधानी जालालाबाद से लगभग 27 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व में था और इसकी गहराई मात्र 10 किलोमीटर थी।
देर रात आए झटके, लोग नींद में दबे :
खबरों का कहना है कि भूकंप रविवार रात 11:47 बजे स्थानीय वक़्त के अनुसार आया, जब अधिकांश लोग अपने घरों में सो रहे थे। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता अजमल दर्वाइश ने इस बारें में जानकारी दी है कि मृतकों में अधिकतर लोग घरों के मलबे में दब गए। जालालाबाद एवं आसपास के गांवों में मिट्टी के बने घरों के ढहने से सबसे अधिक हानि होने की खबर सामने आई है। भूकंप के तकरीबन 20 मिनट बाद 4.5 तीव्रता का आफ्टरशॉक महसूस किया गया। उसके पश्चात एक और 5.2 तीव्रता का झटका भी आया।
बचाव कार्य में मुश्किलें :
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नंगरहर और पड़ोसी कुनार प्रांत में भूकंप के झटके महसूस हुए है। पाक सीमा से सटे क्षेत्रों में भी झटके आए, हालांकि वहां नुकसान की खबर नहीं है।अफगानिस्तान की दुर्गम भौगोलिक स्थिति और खराब सड़क संपर्क की वजह से राहत एवं बचाव कार्य प्रभावित होने लगे है। तालिबान सरकार ने बचाव टीमों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। वहीं, संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने मदद की पेशकश की है।
भूकंप की पृष्ठभूमि :