डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर लगाया 100% टैरिफ, खनिज निर्यात के नियंत्रण पर हुए नाराज

अमेरिका और चीन के बिच टैरिफ जंग छिड़ चुकी है। डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त सॉफ्टरवेयर के निर्यात को रोकने का भी एलान किया है।

डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर लगाया 100% टैरिफ, खनिज निर्यात के नियंत्रण पर हुए नाराज

अमेरिका और चीन के बिच छिड़ी टैरिफ जंग

Share:

Highlights

  • ट्रंप ने की चीन पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा।
  • चीन 1 नवंबर से उत्पाद पर बड़े पैमाने पर नियंत्रण लगाएगा।
  • चीन और अमेरिका की इस टैरिफ जंग का अन्य देशों पर पड़ेगा असर।

हमेशा चर्चा में रहने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प एक बार फिर सुर्खियों में है। भारत के साथ टैरिफ वॉर के बाद अब ट्रम्प ने चीन को अपना निशाना बनाया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन पर 100% टैरिफ लगाया है। यह टैरिफ 1 नवंबर से लागू होगा। आपको बता दे की चीन से अमेरिका जाने वाले सामान पर पहले से ही 30% टैरिफ लगता है। अब यह टैरिफ बढ़कर 130% हो जाएगा।

आपको बता दे की चीन के पास दुनिया के 17 दुर्लभ खनिज (रेयल अर्थ मटेरियल) है, जिसे वह दूसरे देशों को निर्यात करता है। जिनका उपयोग इलेक्ट्रॉनिक, EVs और डिफेंस में होता है। करीब 7 दुर्लभ खनिजों पर चीन का कंट्रोल पहले से ही है, 9 अक्टूबर से 5 और जोड़ दिए है। यानि चीन 12 दुर्लभ खनिजों को कंट्रोल कर रहा है। जिनका उपयोग करने के लिए चीन से एक्सपोर्ट लाइसेंस लेना होगा। ऐसे में अमेरिका और सहयोगी देशों पर इसका असर पड़ेगा।

चीन 1 नवंबर 2025 से उत्पाद पर बड़े पैमाने पर नियंत्रण लगाएगा। सभी देशों पर इसका असर पड़ेगा। ट्रम्प ने इसे नैतिक रूप से शर्मनाक बताया है। ट्रम्प ने कहा यह घटना वैश्विक व्यापार को हिला सकती है, क्योंकि चीन दुनिया का सबसे बड़ा निर्यातक है। इस कारण सप्लाई चेन पर असर पड़ेगा और कीमतें बढ़ सकती है। माना जा रहा है की चीन के जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नए टैरिफ लगाए है।

चीन के पास 17 दुर्लभ खनिज

इनमे 15 लैंथेनाइड तत्व, स्कैंडियम तथा यट्रियम शामिल है। खनिजों में सीरियम, डिस्प्रोसियम, एर्बियम, यूरोपियम, गैडोलिनियम, होल्मियम, लैंथेनम, ल्यूटेटियम, नियोडिमियम, प्रेजोडायमियम, प्रोमेथियम, सैमेरियम, स्कैंडियम, टेरबियम, थुलियम, येटरबियम और यट्रियम शामिल है।

रिलेटेड टॉपिक्स